ऋषि सुनक ने ऐसे तय किया वेटर से British PM तक का सफर, उनके बारें में जानें ये खास बातें

Rishi Sunak: समय-समय की बात है। एक समय ऐसा था कि जब ब्रिटेन (Britain) ने भारत पर 200 साल तक शासन किया और आज भारतीय मूल के ऋषि सुनक (Rishi Sunak) ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Prime Minister of Britain) बने हैं। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई भारतीय मूल का नागरिक ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बना है। राजनीति के अलावा अपनी संपत्ति को लेकर भी ऋषि सुनक कई बार चर्चा में बने रहते हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक स्कूल के समय में साउथेम्प्टन में एक भारतीय रेस्तरां में वेटर का काम भी कर चुके हैं। सुनक का पेशेवर करियर एक निवेश बैंकर और हेज फंड मैनेजर का रहा है। बाद में इन्होंने लंदन में कंजर्वेटिव पार्टी के साथ इंटर्नशिप की। साल 2015 में सुनक यॉकेशायर के रिचमंड की ग्रामीण सीट से पहली बार सांसद चुने गए। सुनक के माता-पिता मेडिकल लाइन से जुड़े थे। उनकी मां केमिस्ट और पिता डॉक्टर थे। सुनक के दादा-दादी का जन्म पंजाब प्रांत में हुआ था।
ऋषि सुनक ने इंग्लैंड के विनचेस्टर स्कूल से अपनी प्रारंभिक पढ़ाई की और बाद में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से अपनी आगे की पढ़ाई पूरी की। कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से एमबीए करने के दौरान ही उनकी मुलाकात अक्षता मूर्ति से हुई। साल 2009 में सुनक और अक्षता शादी के बंधन में बंध गए। सुनक और अक्षता की दो बेटियां (कृष्णा और अनुष्का) है। संडे टाइम्स की एक रिपोर्ट में सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति को एलिजाबेथ द्वितीय से अधिक अमीर होने की बात कही गई है। उस समय उनकी अकेले की संपत्ति 350 मिलियन पाउंड ( भारतीय मुद्रा में 7300 सौ करोड़ रुपये) बताई गई थी।
ब्रिटेन के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति के पास कुल मिलाकर 4 घर हैं। दो लंदन, एक यॉर्कशायर और एक लॉ में है। लंदन केंसिंग्टन में उनके 4 मंजिला घर की कीमत तकरीबन 7 मिलियन पाउंड है। यहीं ओल्ड ब्रॉम्प्टन रोड में भी उनका एक शानदार घर है। यार्कशायर में भी 12 एकड़ जमीन में फैली एक हवेली है। साथ ही अमेरिका के कैलिफोर्निया में उनका एक पेंटहाउस भी है, जहां पर हॉलीवुड की फिल्म बेवॉच की शुटिंग भी हुई थी।
संडे टाइम्स रिच लिस्ट के मुताबिक, ऋषि सुनक ब्रिटेन के 250 सबसे अधिक अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 222 वां स्थान पर हैं। इस साल ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति की कुल संपत्ति 730 मिलियन पाउंड (भारतीय मुद्रा में 6823 करोड़ रुपये) है। साथ ही इन दोनों के पास 15 मिलियन पाउंड की अचल संपत्ति भी है। बतौर सांसद उनकी सैलरी 151649 पाउंड थी। रिपोर्ट्स की मानें तो वे 20 साल की उम्र में ही करोड़पति बन गए थे। बता दें कि वर्तमान में ब्रिटेन के पीएम की वर्तमान में सालान वेतन 161401 है। कई रिपोर्ट्स का कहना है कि सुनक ब्रिटिश संसद हाउस ऑफ कॉमन्स में सबसे अमीर व्यक्ति है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS