Forbes: एलन मस्क के बाद भारत के गौतम अडानी बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, पढ़ें टॉप 10 लिस्ट

Forbes: एलन मस्क के बाद भारत के गौतम अडानी बने दुनिया के सबसे अमीर शख्स, पढ़ें टॉप 10 लिस्ट
X
फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट में सेकेंड नंबर पर भारत के अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी (Billionaire Businessman Gautam Adani) हैं।

फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स (Forbes Real Time Billionaires) की ताजा रिपोर्ट शुक्रवार को जारी कर दी गई। इस बार इस लिस्ट में सेकेंड नंबर पर भारत के अरबपति बिजनेसमैन गौतम अडानी (Billionaire Businessman Gautam Adani) हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी की नेट वर्थ 5.2 बिलियन हो गई है। इसमें 3.49 फीसदी का बढ़ोतरी हुई है। अडानी फ्रांस के बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट और अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस (French businessman Bernard Arnault and Amazon founder Jeff Bezos) से आगे हैं।

अरबपति टाइकून गौतम अडानी फोर्ब्स की लिस्ट में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। उन्होंने बर्नार्ड अरनॉल्ट की जगह ली है। अडानी ग्रुप के चेयरमैन की कुल संपत्ति 155.5 बिलियन डॉलर यानी भारतीय करेंसी के मुताबिक, 12.37 लाख करोड़ रुपये है।


फोर्ब्स रियल टाइम बिलियनेयर्स की लिस्ट के मुताबिक, अडानी की नेटवर्थ 5.2 बिलियन डॉलर बढ़ी है। वह बर्नार्ड अरनॉल्ड और जेफ बेजोस से भी इस लिस्ट में आगे हैं। टेस्ला फाउंडर एलन मस्क अमीरों की लिस्ट में टॉप 1 हैं।

अगर टॉप 10 की बात करें तो इस लिस्ट में रिलायंस कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी 92.2 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ दूसरे भारतीय हैं। टॉप 10 लिस्ट की बात करें तो इसमें बिल गेट्स, लैरी एलिसन, वारेन बुफ्फेट, लैरी पेज और सर्गे ब्रिन शामिल हैं। अडानी बीती 30 अगस्त को जारी कि गई लिस्ट में सबको चौंकाते हुए लुइस विटॉन बॉल अरनॉल्ट के पीछे छोड़ते हुए दुनिया के तीसरे सबसे अमीर शख्स बन गए थे। ये पहला उदाहरण था जब एशियाई को टॉप 3 अरपतियों की लिस्ट में जगह मिली थी।

Tags

Next Story