भारतीय मूल के ऋषि सुनक बने ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री, 185 सांसदों के समर्थन से पहली बार हुआ ऐसा

भारत में धूम धाम से मनाये जाने वाले पांच त्योहारों में सबसे प्रमुख दिवाली के मौके पर भारत को एक बड़ा गिफ्ट मिला है। यह गिफ्ट भारतीय मूल नागरिक ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री (Britain Prime Minister) बनने पर मिला है। यह पहली बार है, जब ब्रिटेन में भारतीय मूल के प्रधानमंत्री चुने गए हैं। सुनक बोरिस जॉनसन के इस्तीफा देने के बाद से ही प्रधानमंत्री पद की दौड़ में थे। उन्हें ब्रिटिश सांसदों ने कंजर्वेटिव पार्टी का नेता के रूप में चुना है।
दरअसल, पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन भी प्रधानमंत्री पद के दावेदारों में से एक थे, लेकिन सांसदों ने उन्हें नकार दिया इसके साथ ही रविवार को साफ हो गया था कि अब नये प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ही बनेंगे। साथ ही बोरिस जॉनसन ने सांसदों का रूख भांपते ही प्रधानमंत्री की रेस से खुद को बाहर कर दिया था। रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने 100 सांसदों के समर्थन का दावा किया था, लेकिन उन्हें सिर्फ 26 सांसदों ने ही समर्थन किया।
185 सांसदों का मिला समर्थन
ऋषि सुनक को प्रधानमंत्री बनाने के लिए ब्रिटेन के 185 सांसदों ने अहम भूमिका निभाई है। सांसदों ने ऋषि सुनक को समर्थन कर प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाया है। 28 अक्टूबर को ऋषि सुनक शपथ ग्रहण करेंगे। इसके साथ ही ब्रिटेन के नये पीएम बनने जा रहे ऋषि सुनक ने जीत मिलने के कुछ घंटों बाद ही सांसदों के एक अहम बैठक की है। हालांकि इस बैठक से मीडिया को दूर रखा गया है। उन्होंने सांसदों को हर मुद्दे पर एकजुट रहने का संदेश दिया है।
वहीं बता दें कि ऋषि सुनक को बोरिस जॉनसन की एक वफादार सांसद प्रीति पटेल ने भी समर्थन दिया। इसके साथ ही ब्रिटिश मूल के ज्यादातर सांसदों ने उन्हें सपोर्ट दिया। प्रीति पटेल जॉनसन सरकार में गृह सचिव थी। उन्होंने पिछली महीने ही लिज ट्रेस के प्रधानमंत्री चुने जाने पर कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS