रूस ने 'स्पुतनिक लाइट' वैक्सीन को दी मंजूरी, इसकी सिंगल डोज कई वैक्सीन की डबल डोज से ज्यादा प्रभावी होने का दावा, जानिये पूरी डिटेल

रूस ने स्पुतनिक लाइट वैक्सीन को दी मंजूरी, इसकी सिंगल डोज कई वैक्सीन की डबल डोज से ज्यादा प्रभावी होने का दावा, जानिये पूरी डिटेल
X
इस वैक्सीन की फंडिंग रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने की है। कंपनी का दावा है कि इस वैक्सीन की मदद से टीकाकरण की दर दोगुनी होगी। इससे उस स्थिति से निपटने में भी मदद मिलेगी, जब कोरोना महामारी अपनी पीक पर होगी।

देश में कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने के अंदेशे के बीच रूस से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां कोविड रोधी वैक्सीन स्पुतनिक वी का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। स्पुतनिक लाइट नाम की इस वैक्सीन के 80 प्रतिशत तक प्रभावी होने का दावा किया गया है। दावा है कि इस वैक्सीन की सिंगल डोज कई अन्य वैक्सीन की डबल डोज से ज्यादा प्रभावी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीन की फंडिंग रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने की है। आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि दो शॉट वाली स्पुतनिक वी वैक्सीन स्पुतनिक वी 91.6 प्रतिशत तक प्रभावी है, जबकि सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी पाई गई है।

इस बारे में स्पुतनिक वी ने कहा है कि स्पुतनिक लाइट की सिंगल डोज 80 प्रतिशत तक प्रभावी है, जो कि कई अन्य वैक्सीन की डबल डोज से कहीं ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि स्पुतनिक लाइट से टीकाकरण की रफ्तार डबल हो जाएगी और इससे उस स्थिति को नियंत्रित करने में बेहद मदद मिलेगी, जबकि कोरोना महामारी अपने चरम पर होगी।


Tags

Next Story