रूस ने 'स्पुतनिक लाइट' वैक्सीन को दी मंजूरी, इसकी सिंगल डोज कई वैक्सीन की डबल डोज से ज्यादा प्रभावी होने का दावा, जानिये पूरी डिटेल

देश में कोरोना की तीसरी लहर जल्द आने के अंदेशे के बीच रूस से एक अच्छी खबर सामने आ रही है। यहां कोविड रोधी वैक्सीन स्पुतनिक वी का नया वर्जन लॉन्च किया गया है। स्पुतनिक लाइट नाम की इस वैक्सीन के 80 प्रतिशत तक प्रभावी होने का दावा किया गया है। दावा है कि इस वैक्सीन की सिंगल डोज कई अन्य वैक्सीन की डबल डोज से ज्यादा प्रभावी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वैक्सीन की फंडिंग रूसी प्रत्यक्ष निवेश कोष (RDIF) ने की है। आरडीआईएफ ने एक बयान में कहा कि दो शॉट वाली स्पुतनिक वी वैक्सीन स्पुतनिक वी 91.6 प्रतिशत तक प्रभावी है, जबकि सिंगल डोज वाली स्पुतनिक लाइट 79.4 प्रतिशत तक प्रभावी पाई गई है।
Russia's single-dose Sputnik Light vaccine has 79.4 pc efficacy, effective against all new coronavirus strains: RDIF
— ANI Digital (@ani_digital) May 6, 2021
Read @ANI Story | https://t.co/Gm6YUgAtnd pic.twitter.com/QSFmLx2S1k
इस बारे में स्पुतनिक वी ने कहा है कि स्पुतनिक लाइट की सिंगल डोज 80 प्रतिशत तक प्रभावी है, जो कि कई अन्य वैक्सीन की डबल डोज से कहीं ज्यादा है। कंपनी का कहना है कि स्पुतनिक लाइट से टीकाकरण की रफ्तार डबल हो जाएगी और इससे उस स्थिति को नियंत्रित करने में बेहद मदद मिलेगी, जबकि कोरोना महामारी अपने चरम पर होगी।
Introducing a new member of the Sputnik family - a single dose Sputnik Light! It's a revolutionary 1-shot #COVID19 vaccine with 80% efficacy - higher than many 2-shot vaccines. Sputnik Light will double vaccination rates and help to handle epidemic peaks: Sputnik V pic.twitter.com/zw6JrywUOp
— ANI (@ANI) May 6, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS