रूस ने फिनलैंड-स्वीडन को दी धमकी, यूक्रेन के लिए भेजे जा रहे एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर समेत ये सैन्य मदद

रूस और यूक्रेन (Russia Ukraine) के बीच 5 दिनों से युद्ध जारी है। इस बीच कई देशों ने रूस को लेकर कई बड़े कदम उठाए हैं। स्वीडन ने यूक्रेन के लिए अपना 32 साल पुरानी परंपरा को तोड़ दिया है। स्वीडन ने भी यूक्रेन की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। इसी बीच रूस ने स्वीडन और फिनलैंड को धमकी दी है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन (Magdalena Andersson) ने घोषणा करते हुए कहा कि यूक्रेन को 5,000 एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर दिए जाएंगे। स्वीडन ने यूक्रेन की मदद के लिए टैंक-विरोधी लॉन्चर, हेलमेट और बॉडी आर्मर सहित सैन्य सहायता भेजने के लिए कहा है।
स्वीडन पीएम की ओर से कहा गया है कि एंटी टैंक रॉकेट लॉन्चर के अलावा स्वीडन यूक्रेन को 5000 आर्मर शॉट, 5000 सेफ्टी ड्रैस, 5000 हेलमेट और 1,35,000 राशन मुहैया करवाएगा। स्वीडन को सहायता के लिए कुल 14 अरब एसईके खर्च करने होंगे। स्वीडन अब यूक्रेन के सशस्त्र बलों के लिए सीधे समर्थन का प्रस्ताव कर रहा है।
प्रधानमंत्री मैग्डेलेना एंडरसन ने कहा कि इस तरह की सैन्य सहायता भेजने का निर्णय पहली बार है। जब स्वीडन ने सोवियत संघ द्वारा 1939 में फिनलैंड पर आक्रमण के बाद से सशस्त्र संघर्ष में किसी भी देश को हथियार न भेजने के लिए अपनी परंपरा शुरू की थी। वहीं इससे पहले रविवार को यूरोपीय संघ की विदेश नीति के प्रमुख ने यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों को यह विचार प्रस्तावित किया कि यूरोपीय संघ के धन का इस्तेमाल यूक्रेन को हथियार और ईंधन भेजने के लिए किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS