Russia Ukraine Crisis: अमेरिकी एक्ट्रेस ने राष्ट्रपति पुतिन को कह दिया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल

Russia Ukraine Crisis: अमेरिकी एक्ट्रेस ने राष्ट्रपति पुतिन को कह दिया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर होने लगीं ट्रोल
X
दरअसल एनालिन मैककॉर्ड ने अपने इस वीडियो के जरिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मां बनने की इच्छा जता दी। फिर क्या था लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया।

रूस और यूक्रेन के बीच जंग (Russia Ukraine Crisis) जारी है। यूक्रेन के शहरों पर रूस ताबड़तोड़ धमाके कर राजधानी कीव तक पहुंच गया है। वहीं दुनियाभर के लोग रूस से शांति की अपील कर रहे हैं लेकिन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। इसी बीच अमेरिकी एक्ट्रेस एनालिन मैककॉर्ड (AnnaLynne McCord) भी पीछे नहीं रहीं। उन्होंने भी रूस से हमले बंद करने की अपील कर दी। लेकिन मैककॉर्ड अपने वीडियो के दौरान कुछ ऐसा बोल गई जिससे वो सोशल मीडिया पर ट्रोर्ल्स के निशाने पर आ गई। दरअसल एनालिन मैककॉर्ड ने अपने इस वीडियो के जरिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मां बनने की इच्छा जता दी। फिर क्या था लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया।

बता दें कि एनालिन मैककॉर्ड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में 34 वर्षीय एक्ट्रेस ने कविता के माध्यम से कहा कि डियर प्रेसिडेंट व्लादिमीर पुतिन, मुझे बेहद अफसोस है कि मैं आपकी मां नहीं हूं। अगर मैं वाकई में आपकी मां होती तो आपका पालन पोषण बेहतर ढंग से होता। मैं आपको बेहद प्यार करतीं। अगर दुनिया ठंडी होती तो मैं तुम्हें गर्म रखने के लिए अपनी जान दे देती। वहीं उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैं आपकी मां बनने के लिए बहुत समय बाद पैदा हुई। सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की इस कविता को लेकर लोगों ने उनका मजाक बनाना शुरु कर दिया है।




गौरतलब है कि रूस से यूक्रेन अकेले लड़ रहा है। लेकिन वो ज्यादा देर तक ऐसा करने में नाकामयाब रहेगा। वहीं यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने खुद कहा है कि वो रूस से 96 घंटे से ज्यादा नहीं रोक सकते हैं। रूसी सेना किसी भी समय यूक्रेन के राष्ट्रपति भवन में दाखिल हो सकती है। इस सब के बीच रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव (Sergey Lavrov) का बयान वायरल हो रहा है। उन्होंने कहा है कि अगर यूक्रेन सरेंडर कर दे तो दोनों देशों के बीच बातचीत हो सकती है।

Tags

Next Story