Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 15 शहर रूस के टारगेट पर, मदद के लिए जर्मनी भेज रहा एंटी एयर मिसाइल

Russia-Ukraine War: यूक्रेन के 15 शहर रूस के टारगेट पर, मदद के लिए जर्मनी भेज रहा एंटी एयर मिसाइल
X
रूस अब यूक्रेन के 15 शहरों पर हमला करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं रूस ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defense System) के साथ युद्धाभ्यास किया है।

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) के बीच 8 दिनों से जारी युद्ध (War) का अभी तक कोई परिणाम नहीं निकला है। लगातार बातचीतों का दौर जारी है। दुनिया के कई देश प्रतिबंध रूस पर लगा रहे हैं और ऐसे में खबर है रूस अब यूक्रेन के 15 शहरों पर हमला करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं रूस ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S-400 Air Defense System) के साथ युद्धाभ्यास किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूस ने एस-400 एयर डिफेंस सिस्टम से युद्धाभ्यास किया है। ए-400 का इस्तेमाल दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए किया जाएगा। जबकि यूक्रेन के 15 शहरों पर रूसी हवाई हमले को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसी बीच सरकारी सूत्रों के हवाले से समाचार एजेंसी एएफपी ने बताया कि रूस के साथ युद्ध के बीच जर्मनी यूक्रेन को 2,700 एंटी-एयर मिसाइल देगा। इससे पहले अन्य देश भी यूक्रेन की मदद के लिए आगे आ चुके हैं।

इसी माहौल के बीच अमेरिकी विशेषज्ञों ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि यूक्रेन पर रूसी सेना का प्रारंभिक आक्रमण के दौरान रूस ने सामरिक गलती की है। जिसमें भोजन, तेल, बख्तरबंद वाहन, विमानों को नुकसान और सैनिकों की मौत से झटका लगा है। अभी भी दूसरे सबसे बड़े शहर खार्किव में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई है। क्योंकि रूसी सेना ने शहर पर कब्जा जमा लिया है।

लागातार हुई गोलीबारी की वजह से भारी नुकसान हुआ है। खरसन उन कम से कम तीन शहरों में से एक है। जिसे रूसी सैनिकों ने पूर्वोत्तर यूक्रेन के तटीय शहर मारियुपोल और खार्किव के साथ घेर लिया था। जबकि रूस ने दावा किया कि शहर उनके कब्जे में है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि बुखारेस्ट, सुसेवा, कोसिसे, बुडापेस्ट और रेज़ज़ो से 19 अलग-अलग उड़ानों के जरिए 3,726 भारतीय आज भारत पहुंचने की उम्मीद है।

Tags

Next Story