Russia-Ukraine War: अमेरिका ने की PM Modi की तारीफ, कहा- भारत के प्रधानमंत्री की वजह से ही वैश्विक तबाही टली

Russia-Ukraine War: अमेरिका ने की PM Modi की तारीफ, कहा- भारत के प्रधानमंत्री की वजह से ही वैश्विक तबाही टली
X
अमेरिका ने पीएम मोदी की जमकर तारीफ की है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA ने भारत की विदेश नीति की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में परमाणु हमले से होने वाली वैश्विक तबाही टल सकी है।

भारत वैश्विक स्तर पर लगातार अपना कद बढा़ते जा रहा है। जिसको लेकर भारत की काफी तारीफ भी होती है। इस बीच अमेरिका ने एक बार फिर पीएम मोदी की तारीफ की है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी CIA यानी सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी ने भारत की विदेश नीति की जमकर तारीफ की है। सीआईए चीफ बिल बर्न्स ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर जो बयान दिए उसके कारण रूसियों पर खासा प्रभाव पड़ा है। पीएम मोदी के कारण रूस-यूक्रेन युद्ध के संदर्भ में होने वाली वैश्विक तबाही टल गई। सीआईए के डायरेक्टर ने कहा कि भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने परमाणु हथियारों के इस्तेमाल पर चिंता जाहिर की थी। शायद वह रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच फायदेमंद साबित रहा।

पुतिन ने दी थी परमाणु हमले की चेतावनी

सीआईए डायरेक्टर ने कहा वैसे तो इस बात का कोई सबूत नहीं है कि रूस युद्ध के बीच परमाणु हथियार इस्तेमाल करने वाला था। लेकिन रूस ने जिस कदर हमले तेज कर दिए थे। कुछ कहा नहीं जा सकता था कि युद्ध किस हद तक पहुंच सकता था। बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बीती 3 दिसंबर को क्रेमलिन में ह्यूमन राइट्स काउंसिल में अपने भाषण के दौरान रूस-यूक्रेन युद्ध के बारे में जिक्र किया था। इस दौरान उसने कहा था कि यह संघर्ष लंबा चलने वाला है। अगर जरूरत पड़ी तो हम अपनी रक्षा में परमाणु हथियार का इस्तेमाल करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पुतिन के इसी बयान के बाद सीआईए के अधिकारियों ने पीएम की तारीफ की है।

पीएम मोदी और पुतिन के बीच फोन पर हुई थी बात

पीएम नरेंद्र मोदी शुरुआत से ही रूस-यूक्रेन युद्ध पर नजर बनाए हुए है। इस दौरान पीएम मोदी और व्लादिमीर पुतिन के बीच कई दफा इस युद्ध पर बातचीत भी हुई है। भारत हमेशा से दोनों देशों के बीच बातचीत से मुद्दा सुलझाने का आग्रह कर रहा है, ताकि बेकसूर लोगों की जानें नहीं जाए। बीते 16 दिसंबर को भी पीएम नरेंद्र मोदी ने व्लादिमीर पुतिन के साथ फोन पर बात की थी। इस क्रम में पीएम मोदी ने कहा था कि बातचीत से ही मुद्दा सुलझ सकता है।

Tags

Next Story