Russia Ukraine War : अपनी जान हथेली पर रख रूस बॉर्डर के लिए निकले सूमी में फंसे छात्र, वीडियो जारी कर दिया आखिरी संदेश

Russia Ukraine War : अपनी जान हथेली पर रख रूस बॉर्डर के लिए निकले सूमी में फंसे छात्र, वीडियो जारी कर दिया आखिरी संदेश
X
रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच 10 दिन से सूमी शहर में फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों (Indian medical students) ने भारतीय दूतावास पर नाकामी का आरोप लगाते हुए खुद 45 किमी दूर रूसी सीमा (Russian border) की ओर निकल पड़े है।

रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच युद्ध जारी है। इसी बीच 10 दिन से सूमी शहर में फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों (Indian medical students) ने भारतीय दूतावास पर नाकामी का आरोप लगाते हुए खुद 45 किमी दूर रूसी सीमा (Russian border) की ओर निकल पड़े है। छात्रों ने जाने से पहले दो वीडियो भी जारी किए और कहा कि यह उनका आखिरी संदेश है।

अगर रास्ते में उनकी जान को खतरा है, तो इसके पीछे भारत सरकार (Government of India) और दूतावास जिम्मेदार होंगे। दूसरी ओर, दूतावास अभी भी छात्रों से धैर्य रखने की अपील कर रहा है। वहीं विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने सभी भारतीय छात्रों को सतर्क और सुरक्षित रहने को कहा है। छात्रों को सुरक्षित स्थान पर रहना चाहिए और अनावश्यक जोखिम नहीं लेना चाहिए।

विदेश मंत्रालय ( Ministry of Foreign Affairs) और हमारा दूतावास लगातार छात्रों के संपर्क में है। वही छात्रों ने वीडियो जारी कर कहा युद्ध की शुरुआत से ही उन्होंने यहां बंकरों में शरण ली थी। उसमे जो भी खाने-पीने का सामान इकट्ठा किया गया था, वह अब खत्म होने वाला है। ये छात्र सूमी स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी के अलग-अलग वर्ष के है। समय काटकर किसी तरह बच रहे इन छात्रों का सब्र जब टूट गया जब यहां के पावर प्लांट पर रूस ने बमबारी (Russia bombed) की और बिजली काट दी गई।

इससे पानी की समस्या भी शुरू हो गई, जिसके बाद बर्फ को पिघलाकर पानी की व्यवस्था करनी पड़ी। इससे जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया ( social media) पर शेयर किए गए। छात्रों का कहना है कि बिजली नहीं होने से उनके मोबाइल भी चार्ज (mobile also charged) नहीं हो रहे हैं और अब उनके अपने परिवार से पूरी तरह संपर्क कट जाने का खतरा है।

Tags

Next Story