Russia Ukraine War: दो हफ्ते पहले लापता हुए यूक्रेन के फोटोग्राफर का शव कीव के पास मिला

Russia Ukraine War: दो हफ्ते पहले लापता हुए यूक्रेन के फोटोग्राफर का शव कीव के पास मिला
X
समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति के सहयोगी एंड्री यरमक के हवाले से बताया, यूक्रेन के फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री निर्माता मैक्स लेविन जोकि 2 हफ्ते पहले लापता थे उनका शव राजधानी कीव के पास मिला है।

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जारी युद्ध (War) को एक महीने से अधिक का समय बीत चुका है। इस युद्ध में अब तक कई हजार सैनिकों और आम लोगों की जान जा चुकी है। रूस के सैनिक यूक्रेन में कहर बरपा रहे हैं और यूक्रेन की सेना भी गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रही है। इसी बीच यूक्रेन (Ukraine) की राजधानी कीव (Kyiv) में लापता फोटोग्राफर (photographer) का शव बरामद किया गया है।

समाचार एजेंसी एएफपी ने राष्ट्रपति के सहयोगी एंड्री यरमक के हवाले से बताया, यूक्रेन के फोटोग्राफर और डॉक्यूमेंट्री निर्माता मैक्स लेविन जोकि 2 हफ्ते पहले लापता थे उनका शव राजधानी कीव के पास मिला है। रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेन के फोटोग्राफर मैक्स लेविन 13 मार्च को कीव में संघर्ष क्षेत्र में लापता हो गए थे। उसका शव एक अप्रैल को गुटा मेझीगिरस्का गांव के पास मिला है।

रूसी सैनिकों ने छोटे हथियारों से दो गोलियां मारीं

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, मैक्स लेविन ने बीबीसी, रॉयटर्स और एसोसिएटेड प्रेस सहित कई प्रतिष्ठित समाचार और मीडिया संगठनों के साथ काम किया है। अभियोजक जनरल के कार्यालय की प्रेस सेवा द्वारा जारी की गई प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि लेविन निहत्थे थे। रूसी सैनिकों ने मैक्स लेविन को छोटे हथियारों से दो गोलियां मारकर उनकी हत्या कर दी। मैक्स लेविन के परिवार में चार नाबालिग बेटे, एक पत्नी और बुजुर्ग माता-पिता हैं।

रूस के सैनिकों ने 71 विद्यालय नष्ट किए

बता दें कि रूस के सैनिक यूक्रेन के लगभग सभी शहरों हमला कर रहे हैं। यूक्रेन की राजधानी कीव में रूस के सैनिकों ने 71 विद्यालय को नष्ट कर दिया है। तो वहीं रूस के द्वारा खारकीव में भी 48 स्कूलों को भी जमींदोज कर दिया गया है।

Tags

Next Story