Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने गिराए हथियार!, रूस को भेजा बातचीत का न्योता, वोलोडिमिर जेलेंस्की हुए अंडरग्राउंड

रूस और यूक्रेन (Russia-Ukraine) में दूसरे दिन भी युद्ध जारी है। इसी बीच खबर है कि रूस के बातचीत के ऐलान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelensky) बातचीत के लिए तैयार हो गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेन शांति चाहता है और रूस के साथ बातचीत के लिए तैयार है। जिसमें नाटो के संबंध में तटस्थ स्थिति भी शामिल है। यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को जानकारी दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अंडरग्राउंड हो गए हैं। रूस के विदेश मंत्री ने कहा है कि अगर यूक्रेन लड़ाई बंद कर देता है तो रूस बातचीत के लिए तैयार है। यह यूक्रेन की वर्तमान सरकार से देश को मुक्त कराने के लिए एक अभियान है। यूक्रेन को आजाद करना है। यूरोपीय देशों से सुरक्षा गारंटी के बदले सोवियत संघ के टूटने पर स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद यूक्रेन ने अपने परमाणु हथियार छोड़ दिए।
कीव अधिकारियों ने लोगों से घरों में रहने को कहा है। उन्हें सैन्य कार्रवाई से बचने के लिए ऐसा करने के लिए कहा गया है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी विवाद को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सीसीएस की बैठक करेंगे। यूक्रेन से भारतीयों को वापस लाने के लिए दो विमान आज रोमानिया के लिए रवाना होंगे और एक विमान कल हंगरी के लिए रवाना होगा।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने भी एक एडवाइजरी जारी की है। दूतावास की ओर से भारतीयों को सुरक्षित और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दूतावास यूक्रेन में भारतीयों की लगातार मदद कर रहा है। केंद्र सरकार और भारतीय दूतावास रोमानिया और हंगरी के रास्ते भारतीयों को वापस लाने पर काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS