Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराया, बोले- आखिरी दम तक देश की रक्षा करता रहूंगा, मांगी ये मदद

Russia Ukraine War: राष्ट्रपति जेलेंस्की ने देश छोड़ने के अमेरिकी प्रस्ताव को ठुकराया, बोले- आखिरी दम तक देश की रक्षा करता रहूंगा, मांगी ये मदद
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के ऑफर के ठुकराते हुए कहा है कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए।

रूसी सैनिकों (Russian troops) का यूक्रेन (Ukraine) पर हमला जारी है। रूसी सैनिकों ने राजधानी कीव (Capital Kyiv) को घेर लिया है। इसी बीच अमेरिका (America) ने राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) को यूक्रेन छोड़ने का ऑफर किया। जिसे यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने ठुकरा दिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने अमेरिका के ऑफर के ठुकराते हुए कहा है कि उन्हें गोला-बारूद चाहिए। मैं किसी भी हाल में देश को छोड़कर नहीं भागूंगा। आखिरी दम तक देश की रक्षा करता रहूंगा।

हमारे सैनिक रूस से कड़ा मुकाबला कर रहे

रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति ने कहा कि हमें इस मुश्किल वक्त में हथियार चाहिए सवारी नहीं। इसके अलावा राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस के द्वारा कुछ अफवाहें फैलाई जा रही हैं, मैं लोगों से अपील करता हूं कि उनपर ध्यान न दें। हमारे सैनिक रूस से कड़ा मुकाबला कर रहे हैं।

यूक्रेन की मदद के लिए स्वीडन भी आगे आया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यूक्रेन के हालात इस वक्त बहुत खराब हैं। इन मुश्किल हालातों में यूक्रेन दुनिया के अन्य देशों की ओर मदद की आस लगाए बैठा है। इसी क्रम में यूक्रेन की मदद के लिए स्वीडन आगे आ गया है। ममद के लिए राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने स्वीडन को धन्यवाद कहा।

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा कि स्वीडन यूक्रेन को सैन्य, तकनीकी और मानवीय सहायता प्रदान कर रहा है। प्रभावी समर्थन के लिए स्वीडन के पीएम का बहुत-बहुत आभार। हम एक साथ पुतिन विरोधी गठबंधन का निर्माण कर रहे हैं।

Tags

Next Story