Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हुए ताजा हमले पर राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, अस्तित्व मिटाने के पीछे बताया रूस

Russia Ukraine War: यूक्रेन पर हुए ताजा हमले पर राष्ट्रपति जेलेंस्की का बड़ा बयान, अस्तित्व मिटाने के पीछे बताया रूस
X
कीव पर हुए हमले पर राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

रूस और क्रीमिया (Russia and Crimea) को जोड़ने वाले पुल को ब्लास्ट कर उड़ाने के बाद से यूक्रेन पर रॉकेट और मिसाइलों से हमला हुआ। इसके बाद पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कर्च स्ट्रेट पुल (kerch strait bridge) पर हुए जोरदार धमाके को टेरर अटैक करार दिया। दूसरी तरफ कीव पर हुए हमले पर राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने अपनी प्रतिक्रिया दी। यूक्रेन ने दावा किया है कि रूस की ओर से 75 मिसाइलें दागी गईं और इस हमले में 5 नागरिकों की मौत हो गई है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा कि रूस हमें नष्ट करने और धरती से मिटाने की कोशिश कर रहा है। यूक्रेनियन से दृढ़ता से खड़े होने की अपील की। यूक्रेन के गृह मंत्रालय के सलाहकार ने दावा करते हुए कहा कि कीव में हुए हमले में कम से कम 8 लोग मारे गए हैं और 24 अन्य घायल हो गए हैं। कीव के मेयर ने शहर के बीचोंबीच सड़कों पर हुए धमाके की जानकारी दी।

जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले जून में कीव में हमला हुआ था। पहले हमलों में कीव के बाहरी इलाके को निशाना बनाया और अब दूसरे हमले में शहर के बीचों-बीच कई जगहों को निशाना बनाया गया है। कीव में आपातकालीन सेवा की प्रवक्ता स्वितलाना वोडोलगा ने मीडिया को बताया कि हमले में कई नारिक हताहत हुए हैं और बंकरों में जाकर छिप गए हैं।

रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले कर्च स्ट्रेट पुल पुल पर शनिवार को जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग लग गई। सोशल मीडिया फोटो और वीडियो में भीषण धमाका, तेज लपटें और काला धुआं देखा जा सकता था। रूस के लिए पुल अत्यंत महत्वपूर्ण था। विशेष रूप से यूक्रेन के साथ युद्ध के बीच क्रीमिया में तैनात रूसी सैनिकों के लिए सबसे अहम था। विस्फोट के बाद पुल से गुजर रही एक मालगाड़ी को जलते हुए देखा जा सकता है। लेकिन इस पुल को 24 घंटे में खड़ा करने की रूसी सरकार ने कसम खाई है।

Tags

Next Story