Russia-Ukraine War: रूस और यूक्रेन संकट पर बैठकों का दौर, जेलेंस्की ने लिया बड़ा फैसला

यूक्रेन संकट (Ukraine Crisis) और रूस के खिलाफ बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ क्वाड बैठक जारी है तो वहीं तरफ यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध विराम को लेकर बेलारूस में दूसरे दौर की बातचीत हो रही है। ऐसे में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमीर जेलेंस्की ने वार्ता से पहले शर्त रखी है कि रूस युद्ध विराम का जल्द ऐलान करे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गुरुवार को यूक्रेन संकट को लेकर भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया की क्वाड बैठक हो रही है। इस बैठक में रूस और यूक्रेन को लेकर ये देश बातचीत कर रहे हैं। दूसरी और समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट से हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, यूक्रेनी राष्ट्रपति के सलाहकार ने कहा कि यूक्रेन में जारी संकट से निपटने के लिए रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच बातचीत बेलारूस-पोलैंड सीमा पर शुरू हो गई है।
रूस के विदेश मंत्रालय ने कहा कि बेलारूस बॉर्डर पर रूस और यूक्रेनी प्रतिनिधियों के बीच सीधी बातचीत हो रही है। हमें उम्मीद है कि वे इस स्थिति को समाप्त करेंगे, डोनबास में शांति बहाल करेंगे और यूक्रेन में जल्द ही शांति का ऐलान किया जाएगा।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आदेश के बाद यूक्रेन परहमला शुरू करने के एक हफ्ते बाद नागरिकों के लिए एक तुरंत युद्धविराम की शर्त रखी है। वहीं यूक्रेन के राष्ट्रपति ने ऐलान कर दिया है कि यूक्रेन में रहने वाले सभी रूसी नागिरकों की संपत्ति जब्द की जाएगी। जल्द ही यूक्रेन संसद से संपत्ति की जब्ती के कानून को मंजूरी दी जाएगी। जेलेंस्की ने आगे कहा कि रूस ने आम लोगों पर मिसाइलें दागीं है। इन्हें कोई माफ नहीं करेगा और इस संकट को भी कोई नहीं भूलेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS