Russia Ukraine War: मदर्स डे पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन पहुंचीं यूक्रेन, जेलेंस्की की पत्नी-बच्चों से की मुलाकात

रूस के साथ युद्ध के ऐसे नाजुक वक्त पर मदर्स डे पर अमेरिका की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति जो बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन (Jill Biden) अचानक अघोषित दौरे पर यूक्रेन पहुंच गईँ। व्हाइट हाउस ने इसकी पुष्टि की है। यहां जिल बाइडेन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्की (Olena Zelensky) से मुलाकात की और स्कूल का दौरा भी किया। उनकी मुलाकात का वीडियो भी सामने आया है।
This Mother's Day, I wanted to be with Ukrainian mothers and their children.
— Jill Biden (@FLOTUS) May 8, 2022
Over the last few months, far too many Ukrainians have had to flee their homes – forcing them to leave behind their loved ones. pic.twitter.com/zjtMv5ey0B
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जिल बाइडेन की इस विजिट के बारे में पहले कोई जानकारी साझा नहीं की गई थी। वह बिना बताए यूक्रेन पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होंने यूक्रेन की अपनी समकक्ष ओलेना जेलेंस्का से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। जिल बाइडेन ने कहा कि मैंने सोचा कि यूक्रेनी नागरिकों को यह दिखाना आवश्यक था कि इस युद्ध को रोकना होगा। यह लड़ाई क्रूर हो गई है। अमेरिका उनके साथ है। मैं यहां मदर्स डे पर आना चाहती थी। दोनों की मुलाकात के बाद एक स्कूल में भी बैठकर बातें की। दोनों एक छोटी सी कक्षा में बैठकर आपस में बातें करने लगे।
The moment First Ladies Jill Biden 🇺🇸 and Olena Zelenska 🇺🇦met today in Uzhhorod, Ukraine pic.twitter.com/9UsdBBA6Eh
— Michael LaRosa (@MichaelLaRosa46) May 8, 2022
जिल बाइडेन के इस दौरे को लेकर ओलेना जेलेंस्की ने कहा कि इस साहसी कदम के लिए हम और हमारे नागरिक जिल को धन्यवाद करते हैं। हम युद्ध के दौरान अमेरिका की प्रथम महिला के यहां आने के महत्व को समझ सकते हैं। वह ऐसे वक्त में यहां आई हैं जब हर दिन हमारे देश पर हमला हो रहा है। जेलेंस्की और उनके बच्चे सुरक्षा के लिए एक अज्ञात स्थान पर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, बताया गया है कि जिल बाइडेन के यूक्रेन दौरे को काफी सीक्रेट रखा गया। जेलेंस्की से कहा कि मैं मदर्स डे पर यूक्रेन आना चाहता हूं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS