Russia-Ukraine War: जंग के बीच पहली बार यूक्रेन पहुंचे व्‍लादिमीर पुतिन, रूसी कब्जे वाले मारियुपोल में चलाई कार

Russia-Ukraine War: जंग के बीच पहली बार यूक्रेन पहुंचे व्‍लादिमीर पुतिन, रूसी कब्जे वाले मारियुपोल में चलाई कार
X
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच ही रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अचानक यूक्रेन के मारियुपोल पहुंचे हैं। यहां उन्होंने खुद कार ड्राइव करके कई जगहों का दौरा भी किया।

रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच ही रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन अचानक यूक्रेन के मारियुपोल पहुंचे हैं। जानकारी के अनुसार, पुतिन हेलीकॉप्टर से मारियुपोल पहुंचे हैं। इसके बाद उन्होंने खुद कार ड्राइव करके कई जगहों का दौरा भी किया। इस दौरान पुतिन ने मारियुपोल के नागरिकों से भी बात की। बता दें कि यूक्रेन के मारियुपोल पर रूस की सेना ने मई 2022 से ही कब्जा किया हुआ है। मारियुपोल पर कब्जे के बाद पहली बार रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन यहां पहुंचे हैं।

रूसी मीडिया के मुताबिक, रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मारियुपोल का अचानक दौरा किया है। दोनों देशों के बीच युद्ध के बाद से यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के रूसी कब्जे वाले क्षेत्रों में यह रूसी राष्ट्रपति की पहली यात्रा है। यूक्रेन के मारियुपोल शहर पर रूसी सेना ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। रूसी सेना ने शहर पर पिछले साल मई से ही कब्जा किया हुआ है। इस दौरान पुतिन ने मारियुपोल के नेवस्की जिले में एक परिवार से भी मुलाकात

बता दें कि इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट ICC ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। यूक्रेन पर रूस के जारी हमलों के बीच शुक्रवार शाम यानी 17 मार्च को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक कोर्ट ने पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। इसके साथ ही आईसीसी ने पुतिन के अलावा रूस की चिल्ड्रन राइट्स कमिश्नर मारिया अलेक्सेयेवना लवोवा-बेलोवा के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया है। वहीं, इसको लेकर यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ये तो अभी बस शुरुआत है। उन्होंने इंटरनेशनल कोर्ट के इस फैसले को न्याय की दिशा में पहला और अच्छा कदम बताया। इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट में रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ इस प्रस्ताव पर पूरे 39 देशों ने अपना समर्थन दिया था। इनमें ब्रिटेन, फ्रांस, नीदरलैंड समेत अन्य देश शामिल थे

Tags

Next Story