रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही- 202 स्कूल और 34 अस्पताल किए नष्ट, पढ़ें अपडेट्स

रूस ने यूक्रेन में मचाई तबाही- 202 स्कूल और 34 अस्पताल किए नष्ट, पढ़ें अपडेट्स
X
समाचार एजेंसी एएनआई ने यूरोमैडन प्रेस के हवाले से बताया कि रूसी मिसाइलों ने कीव के पास एक शहर ज़ाइटॉमिर में एक स्कूल को नष्ट कर दिया है।

रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच जंग हर रोज तेज होती जा रही है। रूसी सैनिक (Russian troops) यूक्रेन (Ukraine) में तबाही मचा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक- रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव (Ukrainian capital Kyiv) के पास एक शहर में मिसाइलों (Missiles) से हमला करके सैकड़ों स्कूलों और अस्पतालों (Hospitals) को नष्ट कर दिया है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने यूरोमैडन प्रेस के हवाले से बताया कि रूसी मिसाइलों ने कीव के पास एक शहर ज़ाइटॉमिर में एक स्कूल को नष्ट कर दिया है। सभी शिक्षण संस्थान बंद होने से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रूसी सेना ने अब तक 202 स्कूलों, 34 अस्पतालों और 1500 से अधिक आवासीय भवनों को नष्ट कर दिया है। जबकि 900 बस्तियां ऐसी हैं जिनमें बिजली-पानी की स्पलाई नहीं आ रहा है।

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के 26 सैन्य ढांचे भी किए हैं तबाह

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी सैनिकों ने यूक्रेन के कई सैन्य ठिकानों पर एयरस्ट्राइक की गई है। रूसी रक्षा मंत्रालय की ओर इस बात की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने एयरस्ट्राइक कर यूक्रेन के 26 सैन्य ढांचों को पूरी तरह से तबाह कर दिया है।

चीनी मीडिया ने किया है बड़ा दावा

चीनी मीडिया सीजीटीएन ने दावा किया है कि रूस ने यूक्रेन और अमेरिका समेत यूरोपीय संघ के 27 देशों को भी अपने दुश्मनों की सूची में जोड़ा है। रूस ने अपने दुश्मन देशों की लिस्ट को मंजूरी दे दी है। इस लिस्ट में यूक्रेन के अलावा अमेरिका, ब्रिटेन, जापान और यूरोपीय संघ के सदस्य देश शामिल हैं। बता दें कि यूरोपीय संघ में 27 देश हैं।

Tags

Next Story