Libya Floods: लीबिया में बाढ़ के बाद 20,000 लोगों की मौत, हजारों लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Libya Floods: लीबिया में रविवार आए विनाशकारी तूफान डेनियल ने देश में सबकुछ तबाह कर दिया है। इससे दो नदी पर बने हुए बांध टूट गए, जिससे पानी तटीय शहर में फैल गया और इमारतों व उनके अंदर रह रहे लोगों को बहाकर ले गया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें अब तक करीब 20,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 10,000 से ज्यादा लोग अभी भी लापता है। इनकी खोज के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
लीबिया में कई लोग विस्थापित हुए
लीबिया में अंतर्राष्ट्रीय प्रवासन संगठन (IOM) के अनुसार, डर्ना में बाढ़ से 30,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं। इसमें से अकेले डर्ना शहर (Derna City) में 6,000 लोगों की मौत हो गई है। डर्ना लगभग 100,000 लोगों का शहर था और नदी के किनारे स्थित इसकी कई बहुमंजिला इमारतें ढह गईं। साथ ही लोग, उनके घर और कारें पानी के तेज बहाव में गायब हो गईं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पतालों में शवों की भरमार है।
राहत एवं बचाव कार्य में कठिनाई
तूफान डेनियल (Storm Daniel) की तबाही ने बचावकर्मियों के लिए जिंदा बचे लोगों को ढूंढने के लिए सड़कों और मलबे को हटाना काफी मुश्किल बना दिया है। तूफान के कारण नेटवर्क पूरा तरह से तबाह हो गया है, बचाव कार्य के प्रयास काफी कठिन हो गए हैं। लीबिया के बाहर रहने वाले परिवार के सदस्यों के बीच चिंता बढ़ गई, जो लापता परिवार के बारे में सूचना का इंतजार कर रहे हैं।
दूसरे देशों ने मदद की पेशकश की
कई देशों ने लीबिया की मदद के लिए तत्काल सहायता और बचाव टीमों की पेशकश की है। अधिकारियों के मुताबिक, तुर्की से बचाव दल पूर्वी लीबिया पहुंच गए हैं। संयुक्त राष्ट्र और कई देशों ने सहायता भेजने की पेशकश की थी, उनमें अल्जीरिया, मिस्र, फ्रांस, इटली, कतर और ट्यूनीशिया शामिल थे। फ्रांस एक फील्ड अस्पताल और लगभग 50 सैन्य और मेडिकल टीम को भेज दिया है, जो लगभग रोजाना 500 लोगों का इलाज करने में कारगर है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS