New York Bus Crash: न्यूयॉर्क में दो बसों की जोरदार टक्कर, 81 से ज्यादा यात्री घायल

New York Bus Crash: अमेरिका के न्यूयॉर्क (New York) में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मैनहट्टन में एक डबल-डेकर टूर बस (Double Decker Bus) और एमटीए बस (MTA Bus) की गुरुवार देर रात जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में तकरीबन 81 लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि हर तरफ बस के कांच के टुकड़े बिखर गए। इसके बाद आनन-फानन में एंबुलेंस और राहत एंव बचाव कार्य (Rescue Operation) की टीम मौके पर पहुंची। घायल हुए लोगों में से 18 को अस्पताल में भेजा गया, जिन्हें गंभीर चोंटे आईं थी और अन्य का घटनास्थल पर मेडिकल टीम ने ही इलाज कर दिया।
पुलिस ने मामले पर क्या बताया
पुलिस अधिकारियों ने बस हादसे पर कहा कि यह दुर्घटना शाम करीब 7 बजे मैनहट्टन (Manhattan) के पूर्वी हिस्से में फर्स्ट एवेन्यू की 23वीं स्ट्रीट पर हुई है। यह दोनों बसे यात्रियों से खचाखच भरी हुईं थी। साथ ही, कहा कि इसमें तकरीबन 81 यात्री घायल हो गए। कई यात्रियों को मामूली चोटें और कट लगे। हालांकि, कुछ लोगों को फ्रैक्चर और सिर और गर्दन में चोटें आईं है। इसके बाद गंभीर हालत वाले यात्रियों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हादसे में गनीमत यह रही कि किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई।
साथ ही, पुलिस अधिकारियों ने कहा कि डबल-डेकर बस (Double Decker Bus) में बचाव कार्य में बेहद कठिनाई का सामना करना पड़ा था, क्योंकि डबल-डेकर बस के ऊपर से यात्रियों को नीचे उतारने के लिए खिड़कियां तोड़नी पड़ी और सीढ़ी व रस्सियों का उपयोग करना पड़ा। ओपन डेक बस पर्यटन कंपनी टॉपव्यू द्वारा संचालित की जाती है। यह शहर के चारों ओर अलग-अलग प्रकार की बस यात्राएं प्रदान करती है। बस कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
Also Read: Mexico Bus Accident: मेक्सिको के ओक्साका में बस खाई में गिरी, 27 लोगों की मौत, 21 घायल
एक यात्री ने सुनाई आपबीती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक यात्री ने हादसे (Accident) के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मैंने अपने बगल वाली महिला को चिल्लाते हुए सुना। एक बस हमारी तरफ तेजी के साथ आई और टकरा गई। चंद सेकंड के बाद हर तरफ बस कांच के टुकड़े बिखर गए थे और खून ही खून नजर आ रहा था। इसके बाद मैंने तुरंत हेल्पलाइन नंबर 911 पर कॉल किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS