Somalia Blast: सोमालिया में एक के बाद एक हुए 2 बड़े धमाके, 100 की मौत और 300 घायल, सरकार ने बताया कौन है जिम्मेदार

Somalia Blast: सोमालिया में एक के बाद एक हुए 2 बड़े धमाके, 100 की मौत और 300 घायल, सरकार ने बताया कौन है जिम्मेदार
X
मोगादिशु में दो कार बम धमाकों में 100 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (mogadishu) में दो कार विस्फोटों (2 Car Blast) में 100 से अधिक लोगों के मारे जाने की खबर है। इस हमले के पीछे आतंकी समूह अल-शबाब का नाम आ रहा है। हालांकि, संगठन ने इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। मोगादिशु में शनिवार को पहला हमला हुआ।



मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, राष्ट्रपति हसन शेख महमूद ने इसके लिए आतंकवादी संगठन अल-शबाब को जिम्मेदार ठहराते हुए हमले को कायराना बताया है। मोगादिशु में दो कार बम धमाकों में 100 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है।


राष्ट्रपति हसन शेख मोहम्मद ने रविवार तड़के घटनास्थल पर कहा कि विस्फोटों में करीब 300 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने इन हमलों को बेहद क्रूर और कायराना हरकत करार दिया। हालांकि, सोमाली सरकार ने हमलों के लिए अल-कायदा से जुड़े अल-शबाब आतंकवादी समूह को जिम्मेदार ठहराया है। जो राजधानी में लगातार हमले करता रहा है। मोगादिशू में हमले को अंजाम ऐसे वक्त में दिया गया जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ अधिकारी अल-शबाब समेत अन्य संगठनों से निपटने के लिए बैठक कर रहे थे।


पहले भी हो चुका है सोमालिया में ऐसा हमला

साल 2017 के अक्टूबर महीने में भी इसी जगह पर धमाका हुआ था। उस दौरान यहां खड़े एक ट्रक में विस्फोटक रखा हुआ था। जिसकी वजह से यह धमाका हुआ। इस घटना में 500 से ज्यादा लोग मारे गए थे। बीते शनिवार को राजधानी में हुए धमाके में भी इसी तरह से ट्रक का इस्तेमाल कर धमाका किया गया। 100 लोग मारे गए हैं और 300 लोग घायल हुए हैं।

Tags

Next Story