Somalia Terror Attack: मोगादिशु के एक होटल में बड़ा आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत- इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी

Somalia Terror Attack: मोगादिशु के एक होटल में बड़ा आतंकी हमला, 8 लोगों की मौत- इस संगठन ने ली हमले की जिम्मेदारी
X
हमलावरों ने हयात होटल के बाहार कार बम विस्फोट (Bomb Blast) से हमले को अंजाम दिया। इसके बाद आतंकी होटल में घुसे और लोगों के बीच फायरिंग शुरू कर दी।

सोमालिया (Somalia) की राजधानी मोगादिशु (mogadishu) के एक होटल (Terrorist attack at Hyatt Hotel) में बीती रात बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में कम से कम 8 लोगों के मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक देर रात होटल में हुए आतंकी हमले (Terrorist attack) से पूरा शहर दहल उठा है। हमलावरों ने हयात होटल के बाहार कार बम विस्फोट (Bomb Blast) से हमले को अंजाम दिया। इसके बाद आतंकी होटल में घुसे और लोगों के बीच फायरिंग शुरू कर दी।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, होटल में सिक्योरिटी फोर्स और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है। हमले में मोगादिशु के खुफिया प्रमुख मुहीदीन मोहम्मद घायल हुए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पुलिस ने कहा है कि मोगादिशु के हयात होटल में आतंकी हमला हुआ है। आतंकवादी अभी भी होटल के अंदर हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। आतंकियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक आतंकी संगठन अलकायदा से जुड़े अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने दो कारों में विस्फोट किया और फायरिंग भी की। दो कार बमों में से एक होटल के पास बैरियर से टकराई और दूसरा होटल के गेट पर जाकर लगी। दोनों कारों में जोरदार धमाका होने से इलाके में दहशत फैल गई। हमलावरों ने अंधाधुंध फायरिंग की। बताया जा रहा है कि होटल के अंदर से भी कई धमाकों की आवाज भी सुनी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, सुरक्षा अधिकारी अब्दुलकादिर हसन ने बताया कि हयात होटल पर हमले के बाद सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। आतंकी अभी भी होटल में है। हमले की जिम्मेदारी लेने वाला अल शबाब लगभग 15 वर्षों से सोमालिया की केंद्र सरकार के खिलाफ घातक विद्रोह कर रहा है।

Tags

Next Story