Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में फिर लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.6 रही तीव्रता

Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती हिली है। यह एक हफ्ते में आया दूसरा भूकंप है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, शुक्रवार यानी आज सुबह 6.39 बजे 50 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है। हालांकि, इस भूकंप के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। हालांकि किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
Earthquake of magnitude 4.6 jolts Afghanistan
— ANI Digital (@ani_digital) October 13, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/6pqhgFL7p5#earthquake #AfghanistanEarthquake #Afghanistan pic.twitter.com/vZE2ivIU0Z
शनिवार को आए भूकंप से मची तबाही
बता दें कि शनिवार की दोपहर आए भूकंप ने अफगानिस्तान में भयंकर तबाही मचाई थी। इसमें 4,000 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी थी और 9 हजार से ज्यादा घायल हो गए थे। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई थी। एक के बाद एक लगभग पांच झटके महसूस किए गए थे। वहीं, इसमें हजारों घर मलबे में तब्दील हो गए थे। अफगानिस्तान राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (ANDMA) के प्रवक्ता मुल्ला सैक ने इस भूकंप को लेकर एक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि भूकंप से अब तक 20 गांवों के दो हजार घर पूरी से ढह गए हैं और चार हजार से ज्यादा लोग मारे गए हैं।
तालिबान ने मदद की लगाई थी गुहार
इस भूकंप के बाद तालिबान ने स्थानीय संगठनों से मदद का आग्रह किया था। उन्होंने कहा कि वे जल्द से जल्द भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचें ताकि घायलों को अस्पताल ले जाया जा सके, बेघरों को आश्रय दिया जा सके और जिंदा बचे लोगों को खाना पहुंचाया जा सके। उनकी तरफ से कहा गया कि सुरक्षा एजेंसियों को मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए अपने सभी संसाधनों और सुविधाओं का उपयोग करना चाहिए। तालिबान द्वारा नियुक्त आर्थिक मामलों के उप प्रधानमंत्री अब्दुल गनी बरादर ने हेरात और बदगीस में मृतकों और घायलों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS