New Zealand Earthquake: एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों से दहली न्यूजीलैंड की धरती, तीव्रता 6.9

Earthquake In New Zealand: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप के बाद एक बार फिर न्यूजीलैंड की धरती हिली है। न्यूजीलैंड में शनिवार यानी 4 मार्च को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप झटके महसूस होने के बाद लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। भूकंप की तीव्रता 6.9 रिक्टर स्केल मापी गई है।
पीटीडब्ल्यूसी के अनुसार, ये भूकंप के झटके न्यूजीलैंड के सुदूर उत्तर में प्रशांत क्षेत्र में आया। इसकी तीव्रता 6.9 मापी गई है। हालांकि, भूकंप के तेज झटकों के बाद सुनामी का कोई खतरा नहीं बताया गया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड में आए इस भूकंप से फिलहाल किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान को कोई खबर सामने नहीं आई है। इसकी गहराई जमीन से 183 किमी नीचे थी। वहीं, अमेरिकी सुनामी वॉर्निंग सिस्टम ने कहा है कि भूकंप के बाद सुनामी की कोई चेतावनी नहीं है।
बता दें कि इससे पहले न्यूजीलैंड में 15 फरवरी दोपहर को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी जानकारी देते हुए बताया कि एजेंसी EMSC ने बताया कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि, इसमें भी किसी तरह के नुकसान होने की सूचना नहीं आई थी।
न्यूजीलैंड के समय के मुताबिक, भूकंप 15 फरवरी को 12 बजकर 08 मिनट पर आया था। इसका केंद्र जमीन से 74.3 किलोमीटर की गहराई पर था और इसके तीव्रता 6.1 रिक्टर स्केल मापी गई थी। वहीं, न्यूजीलैंड में पहले ही समुद्री तूफान साइक्लोन गेब्रियल का खतरा मंडरा रहा है। इसके चलते न्यूजीलैंड के कई शहरों में भारी बारिश हुई और बाढ़ आ गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS