सोमालिया: राजधानी मोगादिशु में आत्मघाती विस्फोट, सात लोगों की मौत 8 घायल

सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में एक आइसक्रीम शॉप पर हुए आत्मघाती विस्फोट में सात लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस हमले की जिम्मेदारी अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब ने ली है।
सोमालिया सरकार के प्रवक्ता सलाह उमर हसन ने बयान इस हमले की पुष्टि की है। सोमालिया सरकार के अनुसार, हमले में 7 लोगों की मौत हुई है और आठ लोग गंभीर रुप से घायल हुए हैं।
बता दें कि इस हमले को अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस्टोफर मिलर के दौरे के कुछ ही घंटे बाद अंजाम दिया गया है। उस समय क्रिस्टोफर मिलर मोगादिशु में अमेरिकी राजदूत और सैन्य कर्मचारियों से मिलने पहुंचे थे।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी लेने वाले अलकायदा से जुड़े इस्लामिक आतंकवादी संगठन अल-शबाब पहले भी सोमालिया की राजधानी मोगादिशु में आतंकी हमले को अंजाम देता रहा है।
इस संगठन ने अगस्त में भी मोगादिशू में हमला किया था। तब अल-शबाब के आतंकियों ने एक होटल को अपना निशाना बनाया था। इस हमले में कुल 16 लोगों की मौत हो गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS