Sunday Special : दुनिया को इमोजी देने वाली जेनिफर डेनियल अब इस प्रोजेक्ट पर कर रही काम, दावा- चैटिंग एक्सपीरियंस होगा और रोमांचक

Sunday Special : दुनिया को इमोजी देने वाली जेनिफर डेनियल अब इस प्रोजेक्ट पर कर रही काम, दावा- चैटिंग एक्सपीरियंस होगा और रोमांचक
X
यह हकीकत है कि एक तस्वीर शब्दों से कहीं ज्यादा आसानी से अभिव्यक्ति कर देती है। इमोजी भी कुछ ऐसे ही हैं। तो आइये जानते हैं कि कैसे इमोजी की दुनिया बदलने वाली है ?

दुनिया को इमोजी (Emoji) देकर सोशल मीडिया (Social Media) पर चैटिंग को मजेदार बनाने वाली जेनिफर डेनियल (Jennifer Daniel) अब नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही हैं। उनका दावा है कि नए इमोजी सोशल मीडिया पर चैटिंग एक्सपीरियंस को नई ऊंचाई तक ले जाएंगे। उनके नए प्रोजेक्ट के बारे में जानने से पहले आइये जेनिफर डेनियल के बारे में बताते हैं।

इमोजी सबकमेटी फॉर द यूनिकोड कंसोर्टियम की हेड जेनिफर डेनियल के प्रयासों की बदौलत आज सोशल मीडिया पर 3000 इमोजी मौजूद हैं। यह हकीकत है कि एक तस्वीर शब्दों से कहीं ज्यादा आसानी से अभिव्यक्ति को बयां कर देती है। इमोजी भी कुछ ऐसे ही हैं। एक इमोजी से हम अपने भीतर की उन भावनाओं को बयां कर देते हैं, जिन्हें लिखने में शायद शब्दों की कमी पड़ जाए।


इमोजी से जहां लिखने के झंझट से छुटकारा मिलता है, वहीं समय की भी बचत होती है। मसलन अगर आपने किसी को गुस्से वाली इमोजी भेज दी तो सामने वाला समझ जाएगा कि उसकी बात आपको पसंद नहीं आई, जबकि शब्दों में अपनी नाराजगी जताने के लिए आपको ऐसे शब्द तलाशने पड़ेंगे, जिससे आप अपनी जगह ठीक होने के बावजूद असभ्य नजर न आएं। तो समझा जा सकता है कि जेनिफर डेनियल का कार्य कितना चुनौती भरा है।


जेनिफर डेनियल सबसे ज्यादा चर्चा में उस वक्त आईं थी, जब उन्होंने तीन तरह के सैंटा क्‍लॉज को डिजाइन किया था। इसमें एक पुरुष सैंटा यानी मिस्टर क्लॉज, मिसेज क्लॉज और एक ऐसा सैंटा, जिसे देखकर समझा नहीं जा सकता कि वो पुरुष है या महिला। इसका इस्तेमाल वहां किया जा सकता है, जहां हम अपनी लैंगिग पहचान छिपाए रखना चाहते हैं।

अब जेनिफर फिर से चर्चा में हैं क्योंकि अब वो ऐसे इमोजी डिजाइन कर रही हैं, जो कि कोरोना के बाद की दुनिया को दिखाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन इमोजी से जहां कोरोना से बचने के उपायों के प्रति जागरुकता बढ़ेगी, वहीं लोगों को चैटिंग का पहले से भी बेहतर अनुभव मिलेगा। मीडिया को दिए इंटरव्यू में जेनिफर ने कहा कि चैटिंग के दौरान इमोजी का इस्तेमाल करने वाले लोगों को जल्द ही इसकी नई दुनिया दिखाई देगी, जो रोमांच से भरपूर होगी।

Tags

Next Story