फिर सामने आया तालिबान का खौफनाक चेहरा, पंजशीर में युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भूनकर मार डाला

अफगानिस्तान (Afghanistan) में एक बार फिर तालिबान (Taliban) का खौंफ देखने को मिला है। यहां तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर (Panjshir) में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद से आस-पास के लोग बेहद घबराएं हुए हैं। बता दें कि इससे पहले तालिबान ने इलाके में कब्जा करने का दावा किया था। जिसे रेजिस्टेंस फोर्स के मुखिया अहमद मसूर ने झूठा बताया था।
खबरों की मानें तो तालिबान का कहना है कि युवक पंचशीर के नार्दन अलायंस की सेना में शामिल था। वहीं मृतक के साथी का कहना है कि वह तालिबानियों को युवक का आईडी दिखा रहा था, मगर लड़ाकों ने उसकी एक न सूनी और उसकी हत्या कर दी।
पंचशीर पर कब्जा करना चाहते हैं तालाबानी
तालिबानियों की नजर अफगान के पंचशीर पर भी है, वो ये भी दावा कर चुके हैं कि उन्होंने इलाके पर कब्जा कर लिया है और नॉर्दन अलायंस और रेजिस्टेंस फोर्स के मुखिया इलाके को छोड़ कर भाग चुके हैं। मगर फोर्स के मुखिया अहमद मसूद ने कहा था कि तालिबान ने इलाके पर कोई कब्जा नहीं किा है, उनके लड़ाके तालिबानियों को मुकाबला कर रहे हैं।
आखिरी सांस तक लडेंगे
वहीं अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्लाह इसे लेकर एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो आंखिरी सांस तक तालिबानियों के खिलाफ लड़ते रहेंगे। बता दें कि तालिबान ने उनके बड़े भी की हत्या करने के बाद शव देने से मना कर दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS