पंजशीर पर तालिबान का बड़ा एक्शन, इंटरनेट पर लगाई रोक, अमरुल्ला सालेह से डरे

अफगानिस्तान के उप-राष्ट्रपति रहे अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh, President of Afghanistan) लगातार तालिबान (Taliban) पर पंजशीर (Panjshir) से निशाना साध रहे हैं। जिसके बाद तालिबान ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। साथ ही दावा किया है कि तालिबानी लड़ाके पंजशीर में एंट्री कर चुके हैं। जबकि पंजशीर के शोरों ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अमरुल्ला सालेह के कई ट्वीट के बाद तालिबान ने पंजशीर घाटी में इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया। अफगानिस्तान के पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह अभी पंजशीर घाटी में मौजूद हैं। सालेह ने बीबीसी से बातचीत के दौरान बताया कि अशरफ गनी ने कहा था कि अगर तालिबान सम्मानजनक राजनीतिक समझौते के लिए नहीं तैयार हुए तो वह अपनी कुर्बानी दे देंगे।
अमरुल्ला सालेह ने तालिबान को ललकारा
तालिबान ने दावा किया था कि उसने पंजशीर में एंट्री कर दी है। जबकि इसके दूसरे तरफ अहमद मसूद ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है। काबुल पर तालिबान ने 15 अगस्त के दिन कब्जा कर लिया था। जिसके बाद अशरफ गनी देश छोड़कर यूएई निकल गए थे। पूरा परिवार वहीं रह रहा है। उस वक्त उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह के भी देश छोड़ने की खबरे सामने आई थी। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और पंजशीर में जाकर रहने लगे। फिलहाल अशरफ गनी यूएई में रह रहे हैं। खबर है कि वह जल्द ही अफगानिस्तान वापसी करेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS