तालिबानी लड़ाकों के काम में टांग अड़ाना PAK को पड़ा भारी, रिहायशी इलाके में दागे गोला बारूद, कई लोगों की मौत

अफगान तालिबान (Afghan Taliban) द्वारा पाकिस्तान सीमा के पास से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा के पास रिहायशी इलाके में भारी हथियारों से हमला किया है। जिसमें कई लोगों के मरने की खबर है। मिली जानकारी के मुताबिक पाक-अफगान चमन सीमा (Pak-Afghan Chaman border) पर रिहायशी इलाके में तालिबान लड़ाकों ने हमला किया।
जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और 26 लोग घायल हो गए। इस हमले में घायल हुए लोगों को चमन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संघर्ष तब शुरू हुआ जब अफगान तालिबान लड़ाके पाकिस्तान से लगी सीमा के पास चौकियां बना रहे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना (Pakistani army) के जवानों ने तालिबान लड़ाकों (Taliban fighters) को पोस्ट बनाने से रोकने की कोशिश की, तभी दोनों के बीच झड़प हो गई। देखते ही देखते तालिबान लड़ाकों ने पाकिस्तान सीमा के अंदर रिहायशी इलाकों पर हमला करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पाकिस्तानी सेना ने भी अफगान तालिबान की फायरिंग के जवाब में गोलीबारी की।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झड़प कंधार प्रांत में स्पिन बोल्डक-चमन क्रॉसिंग पॉइंट के पास 'शिरो ओबा' इलाके में शुरू हुई। इसे डूरंड रेखा भी कहते हैं। झड़प के बाद, अफगानिस्तान के साथ चमन सीमा को दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पैदल यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS