Afghanistan में तालिबान सरकार के गठन का ऐलान, मुल्ला हसन अखुंद होंगे देश के पहले PM, ये है कैबिनेट लिस्ट

तालिबान (Taliban) ने कब्जे के आखिरकार 23 दिन के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) में अपनी नई सरकार के गठन का ऐलान कर दिया है। अफगान में तालिबान की तरफ से प्रमुख नेता के रूप में मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Hasan Akhund) को पीएम बनाने का ऐलान किया है। तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद (Taliban spokesman Zabihullah Mujahid) ने पीसी के दौरान बताया कि तालिबान के सह-संस्थापक अब्दुल गनी बरादर उप-नेता होंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अफगानिस्तान में नई सरकार का गठन मंगलवार शाम को किया गया। मुल्ला हसन अखुंद अफगानिस्तान के नए प्रधानमंत्री होंगे। सिराजुद्दीन हक्कानी गृह मंत्री होंगे। इसके साथ ही मुल्ला अब्दुल गनी बरादर को डिप्टी पीएम बनाया जाएगा। मुल्ला याकूब नए रक्षा मंत्री और आमिर मुत्ताकी विदेश मंत्री बनाया जाएगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान की नई सरकार की कैबिनेट में अभी यहीं प्रमुख नाम निकल कर सामने आए हैं। इसके अलावा खैरुल्ला खैरखावा को सूचना मंत्री, अब्दुल हकीम को न्याय मंत्रालय, शेर अब्बास स्टानिकजई को उप विदेश मंत्री और जबीहुल्लाह मुजाहिद को सूचना मंत्रालय में उप मंत्री बनाया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS