तालिबान के पास हैं दुनिया के 85 प्रतिशत देशों से अधिक ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर, यूएस आर्मी नेवी करती है इनका इस्तेमाल

तालिबान (Taliban) ने सिर्फ अफगानिस्तान (Afghanistan) पर कब्जा ही नहीं किया है बल्कि वर्तमान समय में उसके पास बड़ी संख्या में अत्याधुनिक हथियार (Advanced Weapon) और हेलिकॉप्टर्स (Helicopters) भी हैं। दुनिया (World) के सबसे बेहतरीन हेलिकॉप्टर्स (helicopters) में गिने जाने वाले ब्लैक हॉक (black hawk) अब तालिबान के पास भी हैं। इन हेलीकॉप्टर को अमेरिकी सेना (us Army) और नेवी (Navy) द्वारा इस्तेमाल किया जाता है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के हाथों में मौजूद अमेरिकी सेना (American Army) के हथियार बड़े विनाश की वजह भी कारण बन सकते हैं। इसलिए अमेरिकी सांसद जिम बैंक्स (US MP Jim Banks) ने इस लापरवाही के लिए रष्ट्रपति जो बाइडेन प्रशासन (President Joe Biden Administration) की आलोचना की है। सांसद ने कहा है कि इस समय तालिबान के पास इतने ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर्स हैं जितने दुनिया के 85 प्रतिशत देशों के पास नहीं हैं।
तालिबान के कब्जे में अब अमेरिका के मिलिट्री उपकरणों की 85 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति है। इनमें 75000 वाहन, 200 से अधिक एयरोप्लेन और हेलिकॉप्टर्स (Airplanes and Helicopters), 6 लाख स्माल और लाइट आर्म हथियार हैं। उन्होंने बताया कि तालिबान के पास सिर्फ यही सब नहीं है बल्कि उसके पास नाइट विजन गॉगल्स (night vision goggles), मेडिकल उपकण (medical equipment) भी हैं।
जिम बैंक्स का कहना है कि मेरे लिए बहुत ही ज्यादा दुख की बात है कि अब तालिबान (Taliban) के पास बायोमेट्रिक उपकरण (biometric device) भी मौजूद हैं। इनमें फिंगर प्रिंट (finger print), आई स्कैन और बायोग्राफिकल (Eye Scan and Biographical) जानकारी मौजूद है। ये जानकारी उन अफगान लोगों की है जिन्होंने 20 वर्षों तक अमेरिका की सहायता की है। सबसे बुरी बात ये है कि बाइडेन प्रशासन के पास कोई प्लान भी नहीं है कि ये संपत्ति वो कैसे हासिल करेगा?
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS