Taliban Pakistan War: क्या पाकिस्तान के खौफ से डर गया तालिबान? समझौता करने की लगाई गुहार

पाकिस्तान और तालिबान के बीच लंबे समय से मुठभेड़ जारी है। इस मुठभेड़ में दोनों पक्षों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। लेकिन टीटीपी प्रमुख के समझौता करने वाले बयान से ऐसा लग रहा है कि तालिबान पाकिस्तान से डर चुका है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान संगठन के प्रमुख ने अपने बयान में कहा कि वह पाकिस्तान सरकार के साथ संघर्ष विराम समझौते के लिए अभी भी तैयार हैं।
पिछले साल जून 2022 में सरकार के साथ हुए अनिश्चितकालीन संघर्ष विराम समझौते को तालिबान ने नवंबर महीने में रद्द कर दिया था और अपने आतंकवादियों को पाकिस्तानी सुरक्षाबलों पर हमले करने का आदेश दे दिया था। टीटीपी के अल-कायदा संगठन से करीबी संबंध हैं। उसने धमकी देते हुए कहा था कि अगर पाकिस्तान सरकार आतंकवादियों के खिलाफ कड़े कदम उठाता है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की पीएमएल-एन और विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी की पीपीपी के तमाम शीर्ष नेताओं को एक-एक कर निशाना बनाया जाएगा।
हमारा मार्गदर्शन करें पाकिस्तान के धार्मिक विद्वानों
टीटीपी प्रमुख मुफ्ती नूर वली महसूद ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम समझौते के लिए अब भी तैयार हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगर पाकिस्तान के धार्मिक विद्वानों को ऐसा लगता है कि हमारी जिहाद की दिशा गलत है, तो हमारा मार्गदर्शन करें।
उधर पाकिस्तान पुलिस भी तालिबान से लड़ने के लिए कमर कस चुकी है। बीते शनिवार को पंजाब पाकिस्तान पुलिस ने प्रांत में खुफिया अभियान के दौरान तालिबान लड़ाके के पांच आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं दक्षिण वजीरिस्तान के मुख्यालय वाना में बीते शुक्रवार को 5,000 से अधिक स्थानीय लोगों ने बढ़ती हिंसा, आतंकवाद और अपहरण के खिलाफ रैली निकाली थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS