Afghanistan Viral Video: तालिबान का दावा, 48 करोड़ रुपये और कई सोने की ईंटें मिली अमरुल्लाह सालेह के घर से, देखें वायरल वीडियो

Afghanistan Viral Video: तालिबान का दावा, 48 करोड़ रुपये और कई सोने की ईंटें मिली अमरुल्लाह सालेह के घर से, देखें वायरल वीडियो
X
तालिबान ने दावा किया है कि करोड़ रुपये और सोने की ईंटें पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) के घर से रेड के दौरान मिली हैं।

अफगानिस्तान (Afghanistan) के पंजशीर (Panjshir) को छोड़कर बाकी पूरे देश पर तालिबान का कब्जा कर लिया है। इसी बीच तालिबानी (Taliban) नेता ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है और दावा किया है कि करोड़ रुपये और सोने की ईंटें पूर्व उपराष्ट्रपति अमरुल्ला सालेह (Amrullah Saleh) के घर से रेड के दौरान मिली हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सालेह के घर पर तालिबानी लड़ाकों ने हमला कर दिया। इस दौरान घर से 65 लाख डॉलर (करीब 48 करोड़ रुपये) मिले। इसके साथ ही तालिबान ने कहा कि उन्हें सालेह के घर से रेड के दौरान सोने की 18 ईंटें और अन्य कीमती सामान कब्ज कर लिया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में तालिबानी लड़ाके हाथों में डॉलर का बंडल पकड़े देख रहा है और साथ ही सोने की ईंटें भी रखी हैं। जिनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।

हालांकि, तालिबान 6 सितंबर को पंजशीर में गवर्नर ऑफिस पर अपना झंडा फहराने में कामयाब रहे। तालिबान ने एक बयान भी जारी किया। जिसमें दावा किया गया कि अफगानिस्तान में प्रतिरोध का आखिरी गढ़ पूरी तरह से जीत लिया गया।

तालिबान के दावे के उलट अमरुल्ला सालेह और अहमद मसूद के ठिकाने का अभी पता नहीं चला है। सालेह ने आखिरी बार बीती 3 सितंबर को एक ट्वीट किया था, जिसमें दावा किया था कि विरोध जारी है और जारी रहेगा। मैं यहां अपनी धरती के साथ, अपनी धरती के लिए और इसकी गरिमा की रक्षा के लिए हूं।

Tags

Next Story