Afghanistan Crisis: तालिबान ने अमेरिका को फिर दी धमकी, जारी किया ये फरमान

अफगानिस्तान (Afghanistan) में तालिबान का कब्जा पूरी तरह से हो चुका है। ऐसे में काबुल एयरपोर्ट से लोगों को देश से बाहर निकाला जा रहा है। इसी बीच तालिबान ने एक बार फिर अमेरिका को चेतावनी जारी कर दी है। तालिबान ने अपने फरमान ने दो बात कहीं हैं, एक डेडलाइन को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा और दूसरा अफगानियों का रेस्क्यू न किया जाए।
अमेरिका को तालिबान की धमकी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद (Taliban spokesman ZabihullahMujahid) ने अमेरिका को साफ संदेश देते हुए कहा कि अफगानिस्तान से अमेरिकी सैनिकों की वापसी के लिए 31 अगस्त की डेडलाइन को बढ़ाने से साफ इनकार कर दिया। पीसी के दौरान उन्होंने कहा कि हम अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों की मौजूदगी के लिए समय सीमा को अब आगे नहीं बढ़ाएंगे।
अमेरिका पर तालिबान का आरोप
बता दें कि काबुल एयरपोर्ट पर नियंत्रण रखने वाली अमेरिकी सेना लगातार लोगों को देश से भागने में मदद कर रही है। अधिकांश देशों ने अपने दूतावास बंद कर दिए हैं। तालिबान ने यह भी कहा है कि अफगान के लोगों को अमेरिका रेस्क्यू न करे। अमेरिका अफगानिस्तान के पढ़े-लिखे लोगों को देश छोड़ने के लिए न उकसाए। मुजाहिद ने अमेरिका से कुशल लोगों को अफगानिस्तान नहीं ले जाने का भी फरमान जारी कर दिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS