तालिबान का आका और सबसे खूंखार आतंकी हिबतुल्‍लाह अखुंदजादा जल्द आएगा सबके सामने

तालिबान का आका और सबसे खूंखार आतंकी हिबतुल्‍लाह अखुंदजादा जल्द आएगा सबके सामने
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के उप-प्रवक्‍ता बिलाल करीमी (Deputy Spokesperson Bilal Karimi) ने कहा है कि हिबतुल्‍ला अखुंदजादा शुरुआत से ही कंधार में हैं। वे बहुत ही जल्द सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आ जाएगा।

तालिबान (taliban) का सर्वोच्‍च कमांडर और आतंकियों का सबसे बड़ा आका खूंखार हिबतुल्‍ला अखुंदजादा (Hibatullah Akhundzada) बहुत ही जल्दी दुनिया के सामने आ जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सर्वोच्च कमांडर (supreme commander) कंधार (Kandahar) में ही मौजूद है। इस बात की जानकारी तालिबान के प्रवक्‍ता जबीहुल्‍ला मुजाहिद (Spokesperson Zabihullah Mujahid) ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी है। बताया जा रहा है कि खूंखार आतंकी हिबतुल्‍ला अखुंदजादा आज तक कभी भी सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने नहीं आया है। इतना ही नहीं हिबतुल्ला की बतक एकमात्र तस्वीर ही उपलब्ध है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तालिबान के उप-प्रवक्‍ता बिलाल करीमी (Deputy Spokesperson Bilal Karimi) ने कहा है कि हिबतुल्‍ला अखुंदजादा शुरुआत से ही कंधार में हैं। वे बहुत ही जल्द सार्वजनिक रूप से लोगों के सामने आ जाएगा। उसके ही ज्यादातर लोगों ने उसे नहीं देखा है। वो अपने त्‍योहारों पर भी वीडियो मैसेज (Video Message) के जरिए अपने आतंकियों को संदेश देता है।

जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में अखुंदजादा ने तालिबान की कमान संभाली थी। पूर्व नेता अख्‍तर मंसूर (Former leader Akhtar Mansoor) के अमेरिकी ड्रोन हमले (US drone strike) में मारे जाने के बाद यह नियुक्ति की गई थी। अखुंदजादा को एक सैनिक के बजाय एक कानूनविद के रूप में बताया गया है। उसे संगठन में इस्‍लाम (Islam) की चरम व्‍याख्‍याओं का लागू करने का श्रेय दिया गया है।

बताया जा रहा है कि इससे पहले जिस मुल्‍ला उमर के हाथों में तालिबान की कमान थी। वह भी तालिबान शासन के दौरान गिनी चुनी बार ही अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आया था। उमर का ठिकाना भी कंधार में ही था। इसी कारण से कंधार तालिबान का सबसे बड़ा केंद्र रहा है।

Tags

Next Story