पाकिस्तान : मंदिर में हुई तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

पाकिस्तान : मंदिर में हुई तोड़फोड़, अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज
X
पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे पहले साल की शुरुआत में ही गुरु ननकाना साहब के गुरुद्वारे पर हमले किए गए थे।

पाकिस्तान के एक मंदिर में कुछ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की है जिसके बाद पाकिस्तान पुलिस ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। न्यूज पेपर डॉन के अनुसार यह मंदिर सिंध प्रांत के थार के छाछरो कस्बे के पास स्थित है। माता देवल भिटानी के इस मंदिर में रविवार की रात चार अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की थी। यहां की पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस स्टेशन के थाना प्रभारी हुसैन बक्स राजार ने बताया कि पुलिस अभी उन अज्ञात अपराधियों की तलाश में जुटी है। वहां के लोकल स्पेशलिस्ट उन मुजरिमों के पैरों के निशानों की जांच कर रहे हैं।

क्या कहा वीरजी कोल्ही ने

सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री के स्पेशल असिसटेंट वकील वीरजी कोल्ही से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि उन अज्ञात मुजरिमों का मकसद बस इतना था कि वो उस इलाके की सांप्रदायिक शांति को नष्ट कर सकें।

उन्होंने वहां के लोगों से वादा किया है कि उन मुजरिमों को जल्द से जल्द पकड़ा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने वहां के सभी लोगों से शांति बनाए रखने की मांग की है।

पाकिस्तान में हिन्दुओॆ की संख्या

पाकिस्तान हिन्दू काउंसिल के 2018 में किए गए दावे के अनुसार पाकिस्तान में हिन्दुओं की संख्या 80 लाख है। जबकि मुस्लिमों की संख्या 200 मिलियन के करीब है। इसलिए पाकिस्तान में हिन्दुओं को अल्पसंख्यक की कटेगरी में रखा गया है।

अल्संख्यकों पर लगातार हो रहे हैं हमले

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। इससे पहले साल की शुरुआत में ही गुरु ननकाना साहब के गुरुद्वारे पर हमला किया गया था। इतना ही नहीं, यहां के अल्पसंख्यकों को जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करवाना तो अब आम सी बात हो गई है। कुछ दिनों पहले ही हिन्दू समुदाय की एक लड़की का अपहरण करके जबरन उसका निकाह करा दिया गया था।

Tags

Next Story