Elon Musk का बड़ा ऐलान, ट्विटर डील को अस्थायी रूप से रोका

टेस्ला (Tesla) के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने चौंकाने वाला ट्वीट ट्विटर पर किया है। ट्विटर के साथ उनकी होने वाली डील फिलहाल अस्थायी तौर पर रोक दिया गया है। मस्क ने ट्विटर को खरीदने के लिए 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील साइन की थी।
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
एलन मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर लिखा कि अभी फिलहाल के लिए ट्विटर डील अस्थायी रूप से रोकी गई है। ट्विटर में सिर्फ स्पैम/नकली खाते सिर्फ 5 प्रतिशत हैं। ट्विटर ने एक फाइलिंग में जानकारी दी। जबकि 229 मिलियन यूजर्स हैं।
ये डील अस्थायी तौर पर होल्ड क गई है। हालांकि, डील को हमेशा के लिए होल्ड पर नहीं रखा गया है। मस्क ने स्पैम को ट्विटर डील पर बने रहने का कारण बताया है। मस्क ने पिछले महीने की शुरुआत में ट्विटर को 44 अरब डॉलर में खरीदने की डील साइन की थी। अभी हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर एकाउंट को लेकर वकालत की थी।
डील से हैंडओवर करने के दौरान ट्विटर ने अनुमान लगाया कि फेक या स्पैम खातों ने पहली तिमाही के दौरान अपने मुद्रीकरण योग्य दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ताओं के 5 प्रतिशत से कम का प्रतिनिधित्व किया। सोशल मीडिया कंपनी के 229 मिलियन यूजर्स थे। जिन्हें विज्ञापन दिया गया। प्रीमार्केट ट्रेडिंग में सोशल मीडिया कंपनी के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई। दुनिया के सबसे अमीर आदमी और टेस्ला इंक के मुख्य कार्यकारी मस्क ने कहा कि उनकी प्राथमिकताओं में से एक मंच से स्पैम बॉट्स को हराना रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS