Coronavirus: खेल जगत में कोरोना से हाहाकार, क्रिकेट और टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी भी हुए संक्रमित

Coronavirus: खेल जगत में कोरोना से हाहाकार, क्रिकेट और टेनिस के दिग्गज खिलाड़ी भी हुए संक्रमित
X
Coronavirus: कोरोना ने दुनिया भर में तबाही का माहौल बना दिया है। अब दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी माने जाने वाले नोवाक जोकोविच भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। साथ ही पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई है।

Coronavirus: कोरोना ने दुनिया भर में तबाही का माहौल बना दिया है। इसके प्रभाव में देश के दिग्गज नेता से लेकर दुनिया के बड़े-बड़े खिलाड़ी तक आ गए हैं। इसी क्रम में दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी माने जाने वाले नोवाक जोकोविच भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार, उनकी पत्नी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वही उनके बच्चे कोरोना संक्रमण से बच गए हैं। उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

कई खिलाड़ी कोरोना संक्रमित

रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया में एक प्रदर्शनी टेनिस टूर्नामेंट के दौरान कई टेनिस खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और उसी टूर्नामेंट में नोवाक जोकोविच ने भी हिस्सा लिया था। इसके बाद उस टूर्नामेंट को ही रद्द कर दिया गया था। बता दें कि टेनिस खिलाड़ी ग्रिगोर दिमित्रोव, बोर्ना कोरिक और विक्टर ट्राइकी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है।

क्रिकेट के खिलाड़ी भी संक्रमित

क्रिकेट की दुनिया भी कोरोना से बच नहीं पाई है। क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इन खिलाड़ियों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी, बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा, शादाब खान, हारिस राउफ और हैदर अली शामिल हैं।

Tags

Next Story