संयुक्त राष्ट्र में फिर उठा आतंकवाद का मुद्दा, इमरान खान को यूएन चीफ का साफ संदेश

संयुक्त राष्ट्र में फिर उठा आतंकवाद का मुद्दा, इमरान खान को यूएन चीफ का साफ संदेश
X
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटिरेज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को साफ संदेश दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

संयुक्त राष्ट्र महासभा में एक बार फिर आतंकवाद का मुद्दा उठा। संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटिरेज ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को साफ संदेश दिया है कि वह आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करें।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेजा ने कहा कि वह सभी सदस्य देशों से आतंकवाद के मुद्दे पर एकजुट होने और सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के तहत अपने दायित्व को निभाने की उम्मीद की है।

वहीं दूसरी तरफ संयुक्त राष्ट्र ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान की एक रिपोर्ट के हवाले से कहा कि पाकिस्तान कई आतंकवादियों को पनाह देता है। जो वहां घूम रहे हैं। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठन और मसूद अजहर जैसे आतंकवादी हैं, जो खुलेआम पाकिस्तान में घूम रहे हैं।

Tags

Next Story