पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमला, सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत

पाकिस्तान: बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमला, सात पाकिस्तानी सैनिकों की मौत
X
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी हमले की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाक सैनिकों की जान जाने से वह दुखी हैं।

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकी हमला हुआ है। इस आतंकी हमले में पाकिस्तानी सेना के सात जवान मारे गए हैं। पाकिस्तानी सेना का कहना है कि आतंकियों ने बीते रविवार की देर रात बलूचिस्तान प्रांत के हरनई क्षेत्र में फ्रंटियर कोर की एक चौकी पर फायरिंग की।

इसी दौरान पाकिस्तानी सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। लेकिन इस फायरिंग में पाक सेना के सात जवान मामले गए। पाक सैनिकों ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही बाहर आने जानें के रास्ते भी बंद कर दिये गए हैं। साथ ही, बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आतंकी हमले की घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि पाक सैनिकों की जान जाने से वह दुखी हैं। हमले में जान गंवाने वाले सैनिकों के परिजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।

लगातार होते रहते हैं हमले

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसी हमने की 20 तारीख को बलूचिस्तान के आवरन जिले में सुरक्षाबलों ने दस आतंकवादियों का मार गिराया था। जबकि एक सैनिक की भी मौत हो गई थी। पाक सेना ने इस हमले को एक विद्रोही स्थान पर 'खुफिया-आधारित' छापे का हिस्सा बताया था। 2020 में अक्टूबर के महीने में बलूचिस्तान के तटीय ओरमारा जिले में विद्रोहियों द्वारा 7 सैनिकों और 7 सुरक्षा गार्डों की हत्या कर दी गई थी।

Tags

Next Story