अफगानिस्तान के तीन शहरों में धमाका, कई लोगों की मौत

जब से तालिबान (Taliban) शासन ने अफगानिस्तान (Afghanistan) पर नियंत्रण किया है, विस्फोट और हमले एक नियमित मामला बन गया है, हाल ही में काबुल (Kabul) समेत नगंरहार और कुंदुज में तीन धमाके हुए है। मजार शरीफ में एक शिया मस्जिद के अंदर धमाका (Bomb Blast) हुआ है। मजार शरीफ में हुए विस्फोट (Blast) में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 65 लोग घायल हो गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
Based on initial figures of Ghousuddin Anwari, head of the Abu Ali Sina-e-Balkhi District Hospital, at least 5 people have died and 65 were injured in a blast at a mosque in Mazar-e-Sharif.#TOLOnews
— TOLOnews (@TOLOnews) April 21, 2022
वही काबुल में भी सड़क किनारे धमाका हुआ है। काबुल पुलिस के एक प्रवक्ता ने पुष्टि की कि विस्फोट में दो बच्चे घायल हुए हैं। वही अभी किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बता दें मार्च में हुए एक विस्फोट में कंधार प्रांत के शा वालीकोट जिले में एक रॉकेट विस्फोट में कम से कम चार बच्चों की जान चली गई थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS