एयर इंडिया के विमान को हाईजैक करने वाले आतंकी की कराची में हत्या, दो बाइकसवारों ने वारदात को दिया अंजाम

कंधार विमान हाईजैक (Kandahar plane hijack):1999 में एयर इंडिया के विमान IC-814 को (Air India aircraft IC-814 in 1999) हाईजैक (Hijacked) करने वाले आतंकवादियों में से एक जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद (Zahoor Mistry) की पाकिस्तान के कराची (Karach) में हत्या (Murder) कर दी गई है। कथित तौर पर 1 मार्च को बाइक सवार दो हमलावरों ने उसकी हत्या की है। वारदात को अंजाम देने के बाद वह फरार हो गए।
जहूर कथित तौर पर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा था। वह फर्जी पहचान के साथ बिजनेसमैन बनकर अपनी जिंदगी बिता रहा था। वह क्रिसेंट फर्नीचर का मालिक था। दोनों हमलावर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
हत्या को केवल बिजनेसमैन की हत्या के रुप में दिखाया गया है
लेकिन नकाब पहने होने के कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। रिपोर्ट में मिस्त्री का नाम न तो बताया गया और ना ही उसकी आतंकी गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी दी गई है। उसकी हत्या को केवल बिजनेसमैन की हत्या के रुप में दिखाया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि 24 दिसंबर 1999 में काठमांडू से दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया के विमान आईसी-814 को हाईजैक किया गया था। बताया जाता है कि विमान शाम को करीब साढ़ें पांच बजे जैसे ही भारतीय क्षेत्र में घुसा, तभी आतंकवादी संगठन हरकत उल मुजाहिद्दीन के आतंकवादी विमान को हाइजैक कर लिया।
अमृतसर, लाहौर और दुबई में लैंडिंग करते हुए आतंकी विमान को लेकर अफगानिस्तान के कंधार ले गए थे। इस हाइजैक को करने वाले आतंकियों में जहूर मिस्त्री उर्फ जाहिद अखुंद भी शामिल था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS