Elon Musk ट्विटर के CEO पद से देंगे इस्तीफा, जानें किसे सौंपी कमान

टेस्ला कंपनी (Tesla) के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने गुरुवार की देर रात एक बड़ा ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीटर के सीईओ (CEO) पद का त्याग करने की बात कही है। एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ट्विटर (Twitter) के नए सीईओ का चयन कर लिया है। एलन मस्क ने कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर के लिए एक नए मुख्य कार्यकारी को नियुक्त किया है और वह लगभग छह सप्ताह में कार्यभार संभाल लेंगे। हालांकि, मस्क ने अभी तक ट्विटर के सीईओ के नाम का ऐलान नहीं किया है। अरबपति ने एक ट्वीट में कहा कि उनकी भूमिका ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में बदल जाएगी।
Elon Musk's run as Twitter CEO comes to end, billionaire to step down in few weeks
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/edLpQQAwwA#ElonMusk #NewTwitterCEO pic.twitter.com/2h2yOIVPQt
नए व्यक्ति द्वारा उत्तराधिकारी के कार्यभार संभालने के बाद भी, एलन मस्क ही अधिकतर फैसले लेंगे। मस्क ने एक ट्वीट में कहा, मेरी भूमिका कार्यकारी अध्यक्ष और सीटीओ, उत्पाद और सॉफ्टवेयर की देखरेख करने में बदल जाएगी। जब से एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर पर कब्जा किया है, तब से वह यह कह रहे हैं कि वह ट्विटर के स्थायी सीईओ नहीं हैं और उन्होंने सैन फ्रांसिस्को स्थित कंपनी के लिए इस साल के अंत तक एक नए सीईओ का चयन करने का फैसला किया था।
Also Read: अब Twitter की तरह Gmail पर भी मिलेगा ब्लू टिक, Google ने किए अहम बदलाव
एलन मस्क ने कई कर्मचारी को निकाल दिया था
एलन मस्क (Elon Musk) ने अक्टूबर में ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद पहले दो सप्ताह में कई बदलाव किए थे। उन्होंने जल्दबाजी में फैसला लेते हुए ट्विटर के पिछले सीईओ पराग अग्रवाल (Parag Agrawal) और अन्य वरिष्ठ नेताओं को पद से बर्खास्त कर दिया था। इसके साथ ही, उन्होंने फिर नवंबर में भी आधे कर्मचारियों की छटनी कर दी थी। एलन मस्क ने कहा था कि उन्होंने ट्विटर (Twitter) को इसलिए खरीदा है, ताकि इस एक नफरती मंच बनने से रोका जा सके।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS