अफगानिस्तान में 20 वर्ष लंबे युद्ध का हुआ अंत, अमेरिकी सेना की आखिरी टुकड़ी अपने वतन लौटी

तालिबान (Taliban) के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (Afghnaistan) से अमेरिका (America) 20 वर्ष बाद पूरी तरह से वापस जा चुका है। अमेरिकी सेना की आखिरी टुकड़ी अफगानिस्तान से लौट गई है। तय समय सीमा से पहले अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिक C-17 विमान से अपने वतन लौट गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) ने कहा कि अफगानिस्तान में अमेरिका की 20 वर्ष से जारी सैन्य मौजूदगी अब खत्म हो गई है।
राष्ट्रपति (President) ने ये ऐलान अमेरिका के सभी सैनिकों (Solders) के वापस निकलने के कुछ घंटे बाद की। राष्ट्रपति ने कहा कि अब अफगानिस्तान में हमारी 20 साल की सैन्य (military) मौजूदगी पूरी तरह से खत्म हो गई है। उन्होंने अफगानिस्तान से निकलने के लिए सशस्त्र बलों (armed forces)को धन्यवाद दिया। बताया जा रहा है कि राष्ट्रपति मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। उधर राजधानी काबुल (Kabul) में अमेरिकी जनरल फ्रैंक मैकेंजी (US General Frank McKenzie) ने पूरी तरह से वापसी की का ऐलान किया है।
उन्होंने पेंटागन (pentagon) को एक ब्रीफिंग में बताया कि अफगानिस्तान में मुख्य अमेरिकी राजनयिक रॉस विल्सन (American diplomat Ross Wilson) आखिरी उड़ान पर थे। तालिबान के कब्जे के बाद वाशिंगटन (Washington) और उसके नाटो सहयोगियों को जल्दबाजी में बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा। वे अपने पीछे हज़ारों अफगानिस्तानियों को छोड़ गए हैं जिन्होंने पश्चिमी देशों की मदद की और अब शायद उन्हें वहां से निकलने की जरूरत हो।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS