भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट ने की जमकर तारीफ, जानें क्या कहा

भारत में कोरोनावायरस (India Corona) के बाद धीमी टीकाकरण अभियान के बाद आई तेजी को लेकर विश्व बैंक (World Bank) ने भी काम की खुलकर तारीफ की है। अब तक देश में लगभग वैक्सीनेशन का आंकड़ा 100 करोड़ हो गया है। अभी हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के साथ हुई मुलाकात में विश्व बैंक प्रेसिडेंट डेविड मालपास ने खासा खुश नजर आ रहे हैं।
विश्व बैंक ने की भारत की तारीफ
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ बैठक के दौरान डेविड मलपास ने कहा कि भारत ने कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में बहुत अच्छा काम किया है। वैक्सीन उत्पादन में भी भारत का योगदान सराहनीय रहा है। इसके अलावा बैठक के दौरान 'जलवायु परिवर्तन' पर भी विस्तार से चर्चा की गई।भारत को प्रभावी योजनाओं के जरिए समय रहते लक्ष्यों को हासिल करना होगा।
जब भारत के मिशन की बात आती है, तो कुल 97.23 करोड़ लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। अगर देश में 70 फीसदी लोग दोनों डोज में शामिल हैं, तो 30 फीसदी को दोनों डोज लगवा चुके हैं। अब तेज गति से चलते हुए तेज रफ्तार हो चुकी है। बीते 24 घंटे में 15,981 मामले सामने आए हैं। 200 से भी कम मौत का आंकड़ा रहा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS