पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर, सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में लगी पाबंदियां

पाकिस्तान में कोरोना वायरस की तीसरी लहर, सर्वाधिक प्रभावित इलाकों में लगी पाबंदियां
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में तीन महीने बाद बृहस्पतिवार को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,495 मामले सामने आए। नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,15,810 हो गई है।

पाकिस्तान में भी कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाक में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में पाबंदियां लगा दी गई हैं। इसके तहत इन क्षेत्रों में सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, ऑफिस, रेस्तरां आदि बंद रहेंगे। केवल सब्जी की दुकानें, अस्पताल, दवा की दुकानें, बेकरी आदि को खोलने की इजाजत है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान में तीन महीने बाद बृहस्पतिवार को एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक 3,495 मामले सामने आए। नए मामले सामने आने के बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6,15,810 हो गई है। पाक के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 61 और मरीजों की मौत हो गई है, जिससे मृतकों का कुल आंकड़ा 13,717 पर पहुंच गया है। 2,062 ऐसे मरीज हैं, जिनकी हालत नाजुक बनी है।

पंजाब प्रांत के स्वास्थ्य मंत्री यास्मीन रशीद ने मीडिया को दिए बयान में कहा कि कोरोना महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है। गुजरात में 30 मार्च तक, सियालकोट में 24 मार्च तक और हाफिजाबाद में 26 मार्च तक लॉकडाउन लागू रहेगा। इस दौरान इन क्षेत्रों में दुकानें, अस्पताल, दवा समेत जरूरी चीजों की दुकानें ही खुली रहेंगी। बाकी सभी बाजार, शॉपिंग मॉल, ऑफिस, रेस्तरां आदि बंद रहेंगे।

Tags

Next Story