China: चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला तिब्बत एयरलाइंस का विमान, भीषण आग लगी

China: चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे पर फिसला तिब्बत एयरलाइंस का विमान, भीषण आग लगी
X
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत एयरलाइंस का विमान टीवी9833 (TV9833) पश्चिमी चीन (Western China) में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chongqing Jiangbei International Airport ) के रनवे से उतर गया और इसके बाद उसमें आग लग गई।

चीन (China) के एयरपोर्ट (Airport) पर आज तिब्बत एयरलाइंस (Tibet Airlines) का विमान रवने पर फिसल गया। इसके बाद विमान (Plane Fire) में देखते ही देखते आग लग गई। हालांकि, सभी यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तिब्बत एयरलाइंस का विमान टीवी9833 (TV9833) पश्चिमी चीन (Western China) में चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Chongqing Jiangbei International Airport ) के रनवे से उतर गया और इसके बाद उसमें आग लग गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा रहा है चोंगकिंग जियांगबेई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के टरमैक पर तिब्बत एयरलाइंस के विमान से आग की लपटें और काला धुआं निकल रहा है। इस दौरान यात्रियों को विमान के पिछले दरवाजे से निकलते हुए भी देखा गया।

सभी 113 यात्रियों की सुरक्षित बाहर निकाला गया

रिपोर्ट के अनुसार, विमान में लगी आग पर तत्काल काबू पा लिया गया और रनवे को बंद कर दिया गया। तिब्बत एयरलाइंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो पर एक पोस्ट में लिखा, विमान में सवार सभी 113 यात्री और चालक दल के 9 सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया है।

आग के कारणों की जांच की जा रही

विमान टीवी9833 तिब्बत के निंगची के लिए रवाना होने ही वाली थी, कि भीषण आग लग गई। एयरलाइंस की ओर से कहा गया है, विमान में आग किन कारणों से लगी इसकी जांच की जा रही है।

Tags

Next Story