चार महीने में ही Tik Tok सीईओ केविन मेयर का इस्तीफा, अमेरिका बना रहा चाइनीज कंपनी पर दबाव

चाइनीज कंपनी टिकटॉक के सीईओ केविन मेयर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। न्यूज एजेंसी एएफपी ने इस बात की जानकारी दी है। उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप पिछले कुछ दिनों से चीन की कंपनी को बैन करने का बात कही जा रही है।
बता दें कि केविन मेयर को चार महीने पहले ही TikTok का सीईओ बनाया गया था। इससे पहले वो Disney में टॉप एग्जिक्यूटिव थे। केविन मेयर ने अपने इस्तीफे के दौरान कहा कि मुझे ग्लोबल रोल के लिए रखा गया था।
कंपनी का पॉलिटिकल इन्वॉयरमेंट में हुआ बदलाव
चार महीने के दौर में मैंने कंपनी में काफी कुछ बदलाव किया है। इसके चलते पिछले कुछ हफ़्तों में पॉलिटिकल इन्वॉयरमेंट काफ़ी बदल गया है। उधर, टिकटॉक के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी केविन मेयर के फ़ैसला का सम्मान करती है।
उनके रहते हुए पिछले कुछ महीनों में कंपनी के पॉलिटिकल डायनैमिक्स में काफी कुछ बदलाव हुआ है।
टिकटॉक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के आदेश को दिया चैलेंज
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप भी पिछले कुछ दिनों से कंपनी पर काफी दबाव बना रही है। सूत्रों के मुताबकि, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का कहना है कि टिकटॉक कंपनी अपना अमेरिकी बिजनेस बेचे। अगर कंपनी ऐसा नहीं करती हैं तो टिकटॉक ऐप को बैन कर दिया जाएगा।
डोनल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा है कि 90 दिनों के अंदर कंपनी अपने अमेरिका बेजनेस बेच दे। अगर 90 दिनों के अंदर इसे नहीं बेचा गया तो ऐप बैन हो जाएगा। इस पर टिकटॉक ने दावा किया है कि कंपनी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के इस दबाव को चैलेंज करेगी।
साथ ही इसके लिए उन पर केस भी दर्ज करेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS