उष्णकटिबंधीय तूफान पूर्वी न्यूयार्क की ओर बढ़ा

उष्णकटिबंधीय तूफान पूर्वी न्यूयार्क की ओर बढ़ा
X
केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार को इसके उत्तर की ओर बढ़ते रहने की उम्मीद है।

मियामी (अमेरिका). मध्य-अटलांटिक देशों और दक्षिणी न्यू इंग्लैंड में एक उष्णकटिबंधीय तूफान से बारिश होने के बाद यह तूफान शनिवार की सुबह न्यूयार्क की ओर बढ़ गया है।

मियामी में राष्ट्रीय तूफान केंद्र ने बताया कि उष्णकटिबंधीय तूफान 'फे' अलबानी के दक्षिण में लगभग 48 किलोमीटर दूर है और लगभग 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चल रही है।

केन्द्र के वैज्ञानिकों ने बताया कि शनिवार को इसके उत्तर की ओर बढ़ते रहने की उम्मीद है।

उन्होंने बताया कि न्यूजर्सी में शुक्रवार दोपहर उष्णकटिबंधीय तूफान के पहुंचने पर सड़कों पर पानी भर गया। हालांकि तट से टकराने पर यह कुछ कमजोर हुआ है।


Tags

Next Story