Earthquake: तुर्की-सीरिया में विनाशकारी भूकंप, 1300 लोगों की मौत और हजारों घायल, तबाही के Video आए सामने

Earthquake: तुर्की (Turkey) और सीरिया (Syria) में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप इतना विनाशकारी था कि इसमें 1300 से अधिक लोगों की मौत हो गई। भूकंप की तीव्रता 7.8 रिक्टर स्केल मापी गई है। भूकंप से दक्षिण पूर्व तुर्की और सीरिया में भारी नुकसान की खबरें सामने आ रही हैं। तुर्की में अब तक 912 लोगों और सीरिया में 386 से अधिक लोगों की मौत हुई है। यहां कई इमारतें पलक झपकते ही ढह गईं, जबकि मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
Rescue teams pulling children from the under the rubble of #collapsed buildings in northwestern #Syria
— Chaudhary Parvez (@ChaudharyParvez) February 6, 2023
At least 50 people killed, 500+ injured, 140+ buildings destroyed in southern Malatya province as 7.8 #earthquake hits #Türkiye.#deprem #DepremiOldu #Turkey pic.twitter.com/vKnEnG3N2k
जानकारी के अनुसार, तुर्की के गाजियांटेप के पास भूकंप स्थानीय समय के मुताबिक, सुबह 04:17 बजे आया, जिसकी गहराई जमीन से 17.9 किलोमीटर अंदर थी। तुर्की और सीरिया से भूकंप के सोशल मीडिया पर बहुत से वीडियो शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें बड़े नुकसान का दावा किया जा रहा है। इस भूकंप से तुर्की में 2818 से अधिक इमारतें तबाह हो गई हैं।
WATCH: Building collapses during earthquake in Diyarbakir, Turkey pic.twitter.com/GfQzglgDGK
— BNO News Live (@BNODesk) February 6, 2023
इस संबंध में तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान ने ट्वीट पर जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप से प्रभावित क्षेत्रों में रेस्क्यू अभियान जारी है। उन्होंने आगे लिखा कि भूकंप के दौरान कम से कम 6 बार झटके लगे। इरदुगान ने लोगों से अपील की कि वे क्षतिग्रस्त इमारतों में प्रवेश न करें।
Scary footage of the earthquake in Turkey tonight.
— Faytuks News Δ (@Faytuks) February 6, 2023
pic.twitter.com/NweJRwrnhn
वहीं, दूसरी ओर लेबनान और सीरिया में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीरिया के अलेप्पो और हमा शहर से भारी नुकसान की खबर सामने आ रही है। सिविल डिफेंस के मुताबिक, सीरिया में तुर्की से लगे इलाकों में कई इमारतें गिर गई। वहीं लेबनान में करीब 40 सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सीरिया में भी भूकंप से 386 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS