FATF की ग्रे लिस्ट के एक्शन पर तुर्की का रिएक्शन, अमेरिका समेत 10 देशों के राजदूतों को हटाने का फरमान जारी, जानें वजह

फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स (FATF) के द्वारा तुर्की पर कार्रवाई के बाद राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन (Turkey president recep tayyip erdogan) ने एक बड़ा फरमान दुनिया के 10 बड़े देशों को सुना दिया है। राष्ट्रपति ने अमेरिका सहित 10 देशों के राजदूतों को अवांछित व्यक्ति घोषित करने का आदेश दिया है। यह आदेश विदेश मंत्री से कहा गया है।
तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा कि 10 विदेशी राजदूतों को अवांछनीय व्यक्ति (undesirable person ) घोषित करने का आदेश दिया है। इस लिस्ट में अमेरिका, फ्रांस, नीदरलैंड, कनाडा, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड, नॉर्वे, न्यूजीलैंड और जर्मनी जैसे देशों के राजदूतों के लिए आदेश दिया। अभी हाल ही में 10 देशों के राजदूतों ने इसी हफ्ते की शुरुआत में एक बयान में कहा था कि कारोबारी और परोपकारी उस्मान कवाला के मामले के निस्तारण की मांग की है, जो एक अपराध के मामले में दोषी करार नहीं दिये जाने के बाद भी 2017 से जेल में बंद है।
जानकारी के लिए बता दें कि तुर्की पर आतंकी फंडिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया है। जिसके चलते मनी लॉन्ड्रिंग और आतंकी फंडिंग पर नजर रखने वाली वैश्विक संस्था एफएटीएफ ने तुर्की के खिलाफ यह कदम उठाया। तुर्की का करीबी पाकिस्तान पहले से ही इस लिस्ट में शामिल है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि उनके देश ने एफएटीएफ के 27 में से 26 पॉइंट पूरे कर लिए हैं। वहीं एफएटीएफ ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS